सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल। इंदौर में मालवा क्लब इंदौर द्वारा
5 किलोमीटर डर्ट ट्रैक पर स्प्रिंट रैली आयोजित की गई जिसमें संपूर्ण भारत से अनेकों प्रतिभागियों ने भाग लिया और अलग-अलग कैटेगरी में स्थान प्राप्त किया।
5 किलोमीटर डर्ट ट्रैक लेने वाली श्रेणी 1650 cc स्टॉक प्रो में भोपाल के अरमान मलिक ने एडवेंचर रेसिंग में बाज़ी मारी