Let’s travel together.

अलीगंज नर्मदा नदी के घाट तक पक्की सड़क एवं मुक्ति धाम की राज्यमंत्री से मांग 

0 80

 

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

रायसेन जिले की उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम अलीगंज में म.प्र.शासन के उच्च शिक्षा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने नर्मदा नदी एवं मुक्ति धाम के विषय में ग्रामीण जनों से चर्चा की ।
अलीगंज ग्राम के जिम्मेदार व्यक्तियों ने चर्चा के दौरान नर्मदा नदी के घाट एवं मृत व्यक्ति की अन्त्येष्टि हेतु पक्के घाट व मुक्ति धाम के निर्माण की मांग रखते हुए वताया कि अलीगंज नर्मदा नदी का घाट एक धार्मिक स्थल है यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-पाठ एवं स्नान करने आते हैं
यहां प्रतिवर्ष मकरसंक्रांति का मेला लगता है मकर संक्रांति पर लाखों लोग हवन-पूजन एवं स्नान कर ने देश प्रदेश के कौने कौने से आकर अपनी मन्नत पूरी होने की कामना करते हैं ।
लेकिन मां नर्मदा नदी के इस पवित्र स्थल पर रेतीले घाट को भी रेत के माफिया छ्लनी छलनी किये जा रहें हैं।उसे शक्ति से रोका जाना चाहिए।
यहां धार्मिक आयोजनों पर लाखो पुरूष महिलाएं एवं बच्चे विभिन्न प्रकार के आयोजन, धार्मिक अनुष्ठान, करतें हैं पर महिलाओं को अपने वस्त्र बदलने एवं निस्तारण की व्यवस्था नहीं है ।
हजारों चार पहिया एवं दोपहिया वाहनो का आवागमन होता रहता है विशेष कर धार्मिक आयोजनों पर डामर रोड से लेकर नर्मदा नदी तक कच्चा रेतीला रास्ता है जिसमें कीचड़ पानी के कारण श्रद्धालुओं को अनेकानेक परेशानियां होती रहती है। इसलिए घाट तक पक्का 20फुट का पहुंच मार्ग वनवाया जाये एवं स्नान हेतु करके घाट का निर्माण कराया जाये जिससे श्रध्दालु को राहत मिल सके।
दूसरे यहां मृत शरीर की अन्त्येष्टि हेतु कोई नियत स्थान नहीं होने से नर्मदा नदी के किनारे पर यत्रतत्र अन्त्येष्टि करते हैं जिससे घाट पर प्रदूषण एवं गंदगी होती है यहां आसपास के ग्रामीण इलाकों एवं बरेली व आसपास के मृत शरीरों की अन्त्येष्टि भी की जाती है इसीलिए यहां अतिआवश्यक है कि एक भव्य ओर वड़ा मुक्तिधाम वनवाया जाये ।इन सभी बातों को मंत्री ने स्वीकार करते हुए इन सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

यात्री बस से पुलिस ने पकड़ी शराब एक आरोपी गिरफ्तार,क्षेत्र में नहीं रुक रही अवैध शराब की तस्करी     |     सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला : बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का हनन, कानून पर अमल के लिए किया दिशानिर्देश जारी     |     स्थानांतरण का लाभ नही मिल पा रहा अतिथि विद्वानों को     |     भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ     |     सीहोर में खाद के लिए कतार, किसान थके तो जमीन के कागजों को रखा कतार में     |     क्यों? देवनगर कालोनी में अल सुबह मची दहशत     |     Lady Justice Statue: ‘न्याय की देवी’ की सूरत बदली पर न्याय प्रणाली की सीरत भी बदलेगी?-अजय बोकिल     |     रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण पर विशेष::विन्ध्य की उड़ान को लगे सुनहरे पंख!- राजेन्द्र शुक्ल     |     रोड की बदहाल के कारण रोज वाहन हो रहे हैं ज्यादातर खराब, एक ही दिन में पांच ट्रक के पहिए फूटे     |     जिला मुख्यालय सहित सभी मंडलों में शुरू हुई सक्रिय सदस्यता अभियान की शानदार शुरुआत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811