Let’s travel together.

सांची नगर परिषद वार्ड क्र दो के उपचुनाव प्रचार मे दिग्गज मैदान मे

0 116

देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

नगर परिषद के वार्ड नं दो मे पार्षद के निधन से रिक्त हुए वार्ड के उपचुनाव मे प्रचार हेतु भाजपा के दिग्गज नेताओं ने वार्ड प्रत्याशी को विजय दिलाने सम्हाली कमान घर घर पहुंच कर मांगे बोट ।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के वार्ड नं दो के पार्षद राजकुमार पाल का गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया था जिससे लगभग आठ महीने तक वार्ड पार्षद विहीन रहा था अब निर्वाचन आयोग द्वारा इस वार्ड के उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही इस वार्ड से भाजपा ने स्वर्गीय राजकुमार पाल के पुत्र हितेश पाल को अपना उम्मीदवार बनाया है तथा कांग्रेस ने इस वार्ड उपचुनाव में प्रभु दयाल अहिरवार को प्रत्याशी घोषित करते हुए उपचुनाव मे उतारा है ।

इस उपचुनाव प्रचार में अपने प्रत्याशी को जिताने क्षेत्रीय विधायक डा प्रभूराम चौधरी भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा उपाध्यक्ष दातार सिंह मीणा एवं राकेश तोमर विधायक प्रतिनिधि संजीत वर्मा ,सांसद प्रतिनिधि रघुवीर सिंह, सनी पटेल ,राजू काका, जीतू वर्मा, शानू अग्रवाल , सहित अन्य नेता कार्यकर्ता उपचुनाव में हितेश पाल के समर्थन में वोट मांगने घर घर दस्तक देने निकले तथा वोट मांगे ।

उल्लेखनीय हैं कि इस वार्ड में पूर्व में भी स्व,राजकुमार पाल ने भाजपा को विजय दिलाई थी ।इस नगर की पंद्रह पार्षदों वाली परिषद में कांग्रेस का मात्र एक पार्षद ही है जबकि निर्दलीय पार्षदों ने भी अपना समर्थन भाजपा को दिया है इस प्रकार भाजपा के पंद्रह मे से चौदह पार्षद होने के साथ मजबूत स्थिति में है हालांकि कांग्रेस भी अपने प्रत्याशी को जिताने प्रयास कर रही हैं इस उपचुनाव में 11 सितंबर को वोट डाले जायेंगे तथा 13 सितंबर को इस वार्ड पार्षद उपचुनाव का परिणाम घोषित किया जायेगा ।अब देखना है इस वार्ड में ऊंट किस करवट बैठता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811