देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन
नगर परिषद के वार्ड नं दो मे पार्षद के निधन से रिक्त हुए वार्ड के उपचुनाव मे प्रचार हेतु भाजपा के दिग्गज नेताओं ने वार्ड प्रत्याशी को विजय दिलाने सम्हाली कमान घर घर पहुंच कर मांगे बोट ।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के वार्ड नं दो के पार्षद राजकुमार पाल का गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया था जिससे लगभग आठ महीने तक वार्ड पार्षद विहीन रहा था अब निर्वाचन आयोग द्वारा इस वार्ड के उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही इस वार्ड से भाजपा ने स्वर्गीय राजकुमार पाल के पुत्र हितेश पाल को अपना उम्मीदवार बनाया है तथा कांग्रेस ने इस वार्ड उपचुनाव में प्रभु दयाल अहिरवार को प्रत्याशी घोषित करते हुए उपचुनाव मे उतारा है ।
इस उपचुनाव प्रचार में अपने प्रत्याशी को जिताने क्षेत्रीय विधायक डा प्रभूराम चौधरी भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा उपाध्यक्ष दातार सिंह मीणा एवं राकेश तोमर विधायक प्रतिनिधि संजीत वर्मा ,सांसद प्रतिनिधि रघुवीर सिंह, सनी पटेल ,राजू काका, जीतू वर्मा, शानू अग्रवाल , सहित अन्य नेता कार्यकर्ता उपचुनाव में हितेश पाल के समर्थन में वोट मांगने घर घर दस्तक देने निकले तथा वोट मांगे ।
उल्लेखनीय हैं कि इस वार्ड में पूर्व में भी स्व,राजकुमार पाल ने भाजपा को विजय दिलाई थी ।इस नगर की पंद्रह पार्षदों वाली परिषद में कांग्रेस का मात्र एक पार्षद ही है जबकि निर्दलीय पार्षदों ने भी अपना समर्थन भाजपा को दिया है इस प्रकार भाजपा के पंद्रह मे से चौदह पार्षद होने के साथ मजबूत स्थिति में है हालांकि कांग्रेस भी अपने प्रत्याशी को जिताने प्रयास कर रही हैं इस उपचुनाव में 11 सितंबर को वोट डाले जायेंगे तथा 13 सितंबर को इस वार्ड पार्षद उपचुनाव का परिणाम घोषित किया जायेगा ।अब देखना है इस वार्ड में ऊंट किस करवट बैठता है ।