विदिशा। 09.08.24 से 15.08.24 तक चलाये जा रहे ‘’हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत राष्ट्रीय पर्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर विदिशा
व पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देश अनुसार, अति. पुलिस अधीक्षक विदिशा डॉ.प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी गंजबासौदा मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में सीएम राइज
विद्यालय नटेरन से तिरंगा रैली निकाली गई। जो नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई सेऊ रोड पर संपन्न हुई । इस दौरान ढोल बाजे के साथ भारत माता की जय, देश भक्ति नारे लगाये गये। रैली समाप्ति उपरांत सभी को एसडीएम महोदय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शपथ दिलाई गई ।
तिरंगा रैली में जनप्रतिनिधि गण, वरिष्ठ नागरिक , एसडीएम अजय सिंह, तहसीलदार आनंद जैन, थाना प्रभारी नटेरन आशुतोष सिंह, जनपद पंचायत सीईओ जितेंद्र धाकरे , शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य , सीएम राइज विद्यालय नटेरन एवं कन्या विद्यालय नटेरन के छात्र, पुलिस के जवान पुलिस के जवान एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सहित 400 लोग उपस्थित रहे।