MPTODAY NEWS की खबर के बाद सक्रिय हुआ पंचायत का अमला
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची जनपद क्षेत्र के ग्राम अंबाडी में सरकारी स्कूल के रास्ते पर कीचड़ और गंदगी पसरी हुई थी जिससे स्कूल आने वाले बच्चे परेशान थे जबकि जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन न परिसर की सफाई करा रहा थे और न ही संबंधित ग्राम पंचायत इन रास्तों को ठीक कराने पर ध्यान दे रही थी ग्रामीणों द्वारा स्कूल के रास्ते पर ही पूरा कचरा फेंका जाता था। वहीं स्कूल के रास्ते में ही नालियों का पानी बहता रहता था जिससे इसी गंदगी में से निकलकर बच्चे स्कूल पहुंचते थे और उनके कपड़े भी गंदे हो जाते थे। वही स्कूल ग्राउंड में भी जगह-जगह पानी भरा रहता था जिससे मच्छर मक्खी के कारण बच्चे बीमार हो रहे थे।

इसकी खबर को एमपी टुडे न्यूज़ ने गुरुवार को प्रमुखता से प्रकाशित कि थी इसके दो दिन बाद ही पंचायत द्वारा स्कूल प्रांगण को साफ किया गया साथ ही स्कूल प्रांगण के बाहर एक गेट भी लगा दिया गया ताकि कोई ग्रामीण बेस्ट कचरा स्कूल के सामने ना फेके। पंचायत द्वारा अयोध्या धाम मंदिर के सामने कचरा का ढेर लगा हुआ था उसको भी हटाया गया।