Let’s travel together.

पहली ही बारिश के बाद शंकर कॉलोनी के लोग दहशत में, पिछले साल आ चुकी है बाढ़

0 80

– रात भर बारिश के बाद कई निचली बस्तियों में पानी भरा, लोग आए टेंशन में

 रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी में बीती रात्रि को झमाझम बारिश का दौर चला। इस दौरान शिवपुरी शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। इसी बीच शिवपुरी शहर के बीचो-बीच शंकर कॉलोनी के लोग इस समय दहशत में है। शंकर कॉलोनी के लोगों ने बताया है कि इस कॉलोनी के नजदीक स्थित नाले की सफाई नहीं हुई है जिसके कारण कॉलोनी के लोग टेंशन में है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते सालों में यहां पर दो बार बाढ़ आ चुकी है जिसमें लोगों का भारी नुकसान हुआ था। इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा शंकर कॉलोनी के नजदीक से गुजरे नाले की सफाई नहीं की गई है। नाले की सही सफाई न होने के कारण गंदगी इसमें भरी हुई है। बारिश का पानी जब भी तेज गति से विभिन्न स्थानों पर गिरता है तो यह पानी नालों के माध्यम से चांदपाठा में जाता है लेकिन नाले की सफाई न होने से नाले का पानी शंकर कॉलोनी में घुस जाता है जिसके कारण शंकर कॉलोनी के लोगों को नुकसान होता है।
नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता एपीएस चौहान ने बताया कि पूर्व में भी शंकर कॉलोनी में बाढ़ आ चुकी है जिसमें लाखों रुपए का नुकसान स्थानीय नागरिकों का हुआ था । एपीएस चौहान का कहना है कि पूर्व में नगर पालिका अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है कि शंकर कॉलोनी के नजदीक से गुजरे नाले की सफाई कर दी जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा शंकर कॉलोनी से आगे पुरानी एबी रोड पर जो बड़ा नाला है उसका भी उसकी हाइट नहीं बढ़ाई गई जिसके कारण पानी निकासी में समस्या आती है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि यहां पर नाले की सफाई की जाए और जहां से कचरा हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए जिससे पानी निकासी में किसी तरह की कोई बाधा ना रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811