Let’s travel together.

गरीबों के निवाले पर डाका, अन्नदूत वाहन से राशन चोरी का वीडियो वायरल

0 70

सिलवानी रायसेन।गरीबों के निवाले पर डाका डालने का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सिलवानी से सामने आया। जहां गरीबों में बंटने के लिए जा रहे अन्नदूत वाहन से बीच रास्ते में रोककर राशन की दूसरे वाहन में कालाबाजारी की जा रही थी। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सिलवानी में राशन चोरी का मामला सामने आया है, मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत गरीबों का राशन परिवहन करने वाले एक ट्रक से राशन चोरी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
गरीबों के राशन में चोरी
एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दिख रहा है कि गरीबों के लिए राशन ले जा रहे ट्रक को सड़क पर खड़े करके अनाज की बोरी उतार कर दूसरे वाहन में लादी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि 23 जून की शाम को अन्नदूत का वाहन क्रमांक एमपी 38 जेडबी 5014 से मैजिक वाहन क्रमांक एमपी 39 जी 0982 में ग्राम पंचायत देवरी मढ़िया के वीरपुर समनापुर के पास बीच सड़क में लगभग 25 से 30 बोरियां की सिलाई तोड़कर लोडिग की गई है।


इस वीडियो के सामने आने के बाद कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी मयूर मरकाम का कहना है कि यह वीडियो अभी मेरे संज्ञान में आया है, बताया जा रहा है कि अन्नदूत वाहन से पीडीएस का माल परिवहन होता है उस से अज्ञात वाहन में खाद्यान्न की अनलोड़िग कराई जा रही है। यह बेहद गंभीर मामला है, इसकी जांच की जावेगी और जिस क्षेत्र की घटना है, उस की सभी राशन दुकानों की जांच कर खाद्यान्न चैक किया जावेगा, जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। 22 जून को उक्त वाहन से तीन दुकानों खमखुआं, छींद, हतोड़ा दुकान का माल परिवहन किया गया था। जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811