Let’s travel together.

उद्योगपुरी क्षेत्र में विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया श्रमिकों के लिये विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

0 70

हेमेंद्रनाथ तिवारी

उज्जैन।मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष आर के वाणी के मार्गदर्शन में उद्योगपुरी क्षेत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रमिकों के लिये विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया।

शिविर का शुभारंभ मां सरस्वरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इसअवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश एवं सचिव अरविंद जैन, कीर्ति हिडडी, गिरीश जायसवाल, आनंद दशारे 80 वर्षीय वयोवृद्ध महिला श्रमिक श्रीमती कमला बाई, डॉ. अदिती सिंह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक विशेषज्ञ की टीम डॉ. देवेश पाठक डॉ. एम.एस. राजावत, डॉ. देवेन्द्र सिंह चन्द्रावत, डॉ. ऐ.के. शर्मा, डॉ. अजिक्य सिंह, डॉ. आरती असरावत, डॉ. नियोश खान एवं डॉ. रितिका सक्सेना सहित पैरामेडिकल स्टाफ का अतिथियों ने स्वागत किया ।
स्वास्थ्य परीक्षा शिविर में सर्वप्रथम 80 वर्षीय वयोवृद्ध महिला श्रीमती कमला बाई का स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
कार्यक्रम में सचिव अरविंद जैन ने कहा कि 1 मई से 7 मई तक चलने वाले विशेष श्रमिक सप्ताह के अंतर्गत उद्योगपुरी क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के स्वस्थ जीवन एवं उनके हितार्थ लघु उद्योग भार भवन में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया है। इस शिविर में स्त्री रोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, हृदय रोग, दंत रोग, नेत्र रोग आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लगभग 250 से 300 श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण कराया ओर लगभग 50 श्रमिकों की पैथालॉजि जांच भी की गयी।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती कीर्ति डिडडी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा श्रमिक हितार्थ लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एक अनोखी पहल है। विधिक सेवा प्राधिकरण इसके अलावा कानूनी एवं सामाजिक मुद्दों पर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराती है। श्री आनन्द ने बताया कि लघु उद्योग भारती द्वारा पूरे भारत वर्ष में लगभग 250 जिलों में सक्रिय होकर श्रमिकों के हितार्थ कार्य संचालित कर रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से उद्योगपुरी क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ मिला है।
विशेष स्वास्थ्य शिविर में लघु उद्योग भारती के पदाधिकारीगण, चरणजीत सिंह कालरा, उल्हास वैद्य, सुनील पिठवे. गिरीश जायसवाल एवं डॉ. एम.एस. राजावत, डॉ. रविन्द्र सिंह चद्रावत, डॉ. देवेश डॉ. ए.के. शर्मा, डॉ. अदिति सिंह, डॉ. आरती असरावत, डॉ. नियोशा रजा खान, डॉ. रितिका सक्सेना सहित पैरामेडीकल स्टाफ की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई ने किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     रामलीला गेट के टाइल्स गिरे,बड़ा हादसा टला,राहगीर बाल बाल बचे     |     सड़क के घटिया निर्माण पर नागरिकों ने जताई नाराजगी ठेकेदार पर कार्रवाई न होने से आक्रोश     |     श्रम निष्ठा कल्याणी का भाव से अपने जीवन में परिवर्तन लाए- उत्तम सिंह कुशवाह     |     सर्व स्वर्णकार सोनी समाज रायसेन की 140 सदस्यो बाली कार्यकारिणी घोषित, परिवार परामर्श मंडल का भी गठन     |     मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने किया रायसेन एस पी का आभार व्यक्त     |     त्योहारों के मद्देनजर रायसेन आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही     |     बुदनी उपचुनाव में आज से शुरू होगा घमासान, भरे जाएंगे नामांकन     |     शरद पूर्णिमा पर मंदिर में ठाकुर जी को भोग लगाकर बांटी गई खीर     |     दीवानगंज तालाब सहित आसपास के तालाबो में लगा गंदगी का अंबार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811