तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज देश में योग दिवस मनाया जा रहा है, वही रायसेन जिले की थाना बम्होरी पुलिस स्टाफ द्वारा योग के माध्यम से संदेश दिया।थाना बम्होरी में पुलिस स्टाफ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त स्टाफ के साथ योग अभ्यास किया।
वहीं थाना प्रभारी आरके चौधरी ने बताया कम से कम हर व्यक्ति को 10 मिनट योग करना चाहिए जिससे शरीर में “आलस” उत्पन्न नहीं हो सकता और शरीर की कई बीमारियों पर योग करने से नियंत्रण बना रहता है,
धीरे-धीरे बीमारियों से छुटकारा भी मिल जाता,
योग हमारे शरीर के लिए अति महत्वपूर्ण है,वही आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थाना प्रांगण बम्होरी में पुलिस स्टाफ के द्वारा योग अभ्यास किया गया