श्रुति सड़क कॉन्ट्रेक्शन कंपनी ठेकेदार द्वारा सड़क चौड़ीकरण पुल पुलियाओं का 14 करोड़ दिया ठेका
सड़क की साइडें भरवाने ठेकेदार राजेन्द्र कुमार गर्ग कर रहे अवैध उत्खनन ,वन महकमे के जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक
शिवलाल यादव

रायसेन।सामान्य वनमण्डल रायसेन के तहत पूर्वी वनरेंज रायसेन सर्किल के तहत दरगाह शरीफ रीछन नदी के नजदीक श्री राम छज्जा की तलहटी में श्रुति सड़क कंपनी भोपाल के ठेकेदार आरके गर्ग द्वारा तोरन सिंह जाटव की किराए की जेसीबी की मदद से अवैध उत्खनन कर खैराबाद पहाड़ की शक्ल सूरत को बिगाड़

कर दी है।ठेकेदार राजेंद्र गर्ग द्वारा दिनरात जंगल की जमीन से अवैध भसुआ कोपरा उत्खनन कर डंपरों ट्रैक्टर ट्रालियों से ढुलाई का सिलसिला लगातार जारी है।जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे।इसके बाद वनसंरक्षक एवं डीएफओ अजय कुमार पांडेय को खैराबाद की पहाड़ी से कोपरा भसुआ का अवैध खनन के बारे में अवगत कराया।इसके डीएफओ पांडेय द्वारा डिप्टी श्रवण यादव और एक फारेस्ट गार्ड मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंचे भी।लेकिन अग्रिम उन्होंने क्या कार्यवाही की इसका वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खुलासा नहीं किया है।जबकि वनभूमि से गौण खनिज संपदा का दोहन कर पहाड़ को खोखला किया जा रहा है।इधर श्रुति सड़क कंपनी भोपाल के ठेकेदार राजेन्द्र गर्ग इस जमीन को शिकारीपुरा रायसेन निवासी किसान गोरेलाल की पट्टे की जमीन पर खनिज विभाग से लीज लेना बता रहा है।लेकिन वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने जंगल की जमीन या किसान की पट्टे की जमीन की पुष्टि नहीं की है।

तलहटी में उत्खनन से बनीं खाई…
ठेकेदार आरके गर्ग के इशारे पर श्री राम छज्जा की पहाड़ी के तलहटी में जेसीबी मशीन से खोखला कर दर्जनों खाई बना दिया है।डंपरों से रोजाना सैकड़ों टनों कोपरा की खुदाई ढुलाई से पहाड़ की शक्ल सूरत को ही बदलकर रख दी है।आसपास के रहवासियों रफीक खान, जुबेर खां, पार्षद उपेंद्र पवार, बाबर अली एडवोकेट का कहना है कि इस ऐतिहासिक पहाड़ी में हो रहे अवैध खनिज संपदा की जांच कर दोषी ठेकेदार राजेन्द्र गर्ग के वाहन राजसात कर जुर्माने की कार्रवाई की जाए।

इनका कहना है….
हमने रेंजर एसएस राजपूत को वनभूमि पर हो रहे अवैध खनन की जानकारी से अवगत कराया गया है।जल्द ही जांच टीम यहां आगे की जांच पड़ताल को अंजाम देगी।अजय कुमार पांडेय डीएफओ
POST BY-DEEPAK KANKAR