Let’s travel together.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष द्वारा 58 बाल मजदूरी करते बच्चे रेस्क्यू किए जाने के बाद से सरकार की सख्ती से पूरे महकमे में हड़कंप

0 388

विजय सिंह राठौर,रायसेन

रायसेन जिले की सोम डिस्टलरी शराब फैक्ट्री से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष द्वारा 58 बाल मजदूरी करते बच्चे रेस्क्यू किए जाने के बाद से सरकार की सख्ती से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।रायसेन शराब फैक्ट्री के संचालक पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं।जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों की संयुक्त टीम बनाकर रेस्क्यू किये गए बच्चों और उनके परिजनों के बयान लेकर उन्हें CWC में पेश किया है


इस दौरान रायसेन कलेक्टर एसपी और सभी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बयान दर्ज कराए गए। बीते रोज रायसेन में बाल संरक्षण आयोग और बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने सोम फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुये कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सहायक आबकारी आयुक्त कन्हैया अतुलकर सहित तीन अन्य आबकारी इंस्पेक्टर एवं एक श्रम विभाग के अधिकारी को मिला कर अब तक 5 अफसरों को निलंबित कर दिया गया हैं। इस पूरे मामले को अब रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास कुमार शहवाल बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे है।

बाल मजदूरी के इस बड़े मामले में CM डॉ मोहन यादव के संज्ञान लेने के बाद फैक्ट्ररी में बालश्रम के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। रात में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कन्हैयालाल अतुलकर और 3 आबकारी उप निरीक्षक प्रीति शैलेंद्र उइके, शेफली शर्मा और मुकेश कुमार को निलंबित किया था. वहीं जिला प्रशासन ने एक और बड़ा एक्शन लेते हुए श्रम निरीक्षक मंडीदीप रामकुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई कर श्रमायुक्त ने निलंबन के आदेश जारी किये हैं. उन पर घोर लापरवाही बरतने की वजह से ये कार्रवाई की गई है। बाल आयोग की टीम ने जिन बच्चों को कल रेसस्कू किया था उनके परिजनों को बुलाकर आज उनके बयान लेकर उन्हें CWC के सामने पेश कर किया गया है। विभिन्न विभागों के अफसर के द्वारा उक्त मामले की जांच कराई जाकर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।

बीती रात बाल आयोग के अध्यक्ष द्वारा बच्चे गायब होने के आरोप लगाए जाने के बाद एसपी विकाश शहवाल ने बताया कि बच्चे गायब नही हुए थे। दिन भर बीत जाने के बाद उनके परिजन उन्हें ले गए थे। आज हमने प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ गांव में जाकर बच्चों ओर उनके परिजनों के बयान लेकर सीडब्ल्यूसी ,लेबर अधिकारी एव सामाजिक न्याय विभाग मिल कर स्टेटमेंट लेने वाली कार्रवाई कर रहे. Cwc के द्वारा सारी कार्रवाई की जा रही है। माननीय अध्यक्ष बाल आयोग के पत्र के बाद हमने सोम डिस्लरी कंपनी के संचालक के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने jj एक्ट 2015 एव ipc की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई अभी चल रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811