Let’s travel together.

श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत ज्ञान यज्ञ कथा संपन्न

0 484

श्री रामचरितमानस विद्यापीठ द्वारा कथा व्यास को किया सम्मानित

उदयपुरा/रायसेन। समीपस्थ ग्राम खिरिया में शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भागवत कथा का आयोजन किया गया । जिसमें नर्मदा क्षेत्र के विद्वानों द्वारा प्रतिष्ठा कार्य संपन्न किया । इस अवसर पर आयोजित भागवत कथा का वाचन कथा व्यास पंडित नरेश शास्त्री ने किया ।ग्रामवासी एवं क्षेत्र के लोगों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में सहयोग किया! जिसमें व्यवस्था जयप्रकाश शर्मा एवं नंदू विश्नोई द्वारा की गई।

विश्राम दिवस पर कथा व्यास नरेश शास्त्री ने भागवत में वर्णित सुदामा चरित्र का विस्तार से वर्णन करते हुए कहां की हमेशा मित्रता श्रेष्ठ जनों से करना चाहिए आपने परीक्षित मोक्ष एवं नाम संकीर्तन के प्रभाव का भी सुंदर वर्णन किया सुंदर प्रेरक भजनों की संगीतमय प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर किया ,कथा व्यास की दक्षिणा के रूप में आपने श्रोताओं से कहा कि आप मुझे कथा की दक्षिणा में अपने जीवन की नशा एवं जुआ सट्टा की बुरी आदतों की बुराई भेंट कर दें यही सबसे बड़ी मेरे कथा कहने की सार्थकता होगी ,जीवन में व्यसन नशा के रूप में कई पाप करा देता है! एवं सत्संग कथा श्रवण से हमें पुण्य की प्राप्ति होती है, कथा व्यास का श्रीरामचरितमानस विद्यापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर नारायण रघुवंशी द्वारा साल श्रीफल एवं सद साहित्य भेंट कर सम्मानित किया ,अपने उद्बोधन में आपने कहा कि नर्मदा क्षेत्र में कृष्ण कथा एवं राम कथा के बड़े सुंदर व्याख्या कार है ,पंडित नरेश शास्त्री द्वारा वैशाख के पवित्र मास में छोटे से ग्राम में भागवत कथा के माध्यम से हम सब लोगों को सत्संग श्रवण करा कर पुनीत कार्य किया है, हम सब उनका अभिनंदन करते हैं, विश्राम दिवस पर खिरिया, पचामा, रहमा, भुआरा सहित विभिन्न अंचलों से पधारे हुए श्रोताओं द्वारा कथा श्रवण किया ,कन्या भोज एवं भंडारा के साथ आरती एवं प्रसाद का वितरण हुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811