Let’s travel together.

नौ तपे ने दिखाया रौद्र रूप पारा पहुंचा 45 पार नगर वासी हुए हैरान 

0 41

 
देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन

इन दिनों नौतपा चल रहे हैं अब नौ तपे ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया आज नौ तपे के तीसरे दिन कडकडाती गर्मी से पारा 45 के आसपास पहुंच गया है इसके बढते ही लोगोंमे बैचेनी बढ गई ।यह देखते हुए प्रशासन ने पानी बिजली व्यवस्था सुचारू बनाना शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार आज नौतपा के तीसरे दिन सूरज ने आग उगलना शुरू कर दी जिससे तापमान भी 47 डिग्री के आसपास पहुंच गया जिससे नगरवासियों मे बैचेनी बढऩे लगी है लोग या तो घरों मे कैद होकर रह गए या पेडो की छांव का सहारा लेते दिखाई देने लगे बाजार मे सन्नाटा पसरा दिखाई देने लगा ।तथा लोग ठंडे पानी की तलाश करते दिखे


बैंकों मे लगी किसानों की भीड़
इस भयावह गर्मी के दौरान किसानों की फसल बिकने के बाद अब किसानों को अपनी फसल के दाम वसूलने बैको मे लाइन लगाकर अपने भुगतान के लिये अपनी बारी का इंतजार करना पड रहा है इस मामले मे एकमात्र केंद्रीय जिला सहकारी बैंक ने यहां आने वाले किसानों के लिये इस गर्मी मे ठंडे पानी के मटके रखकर पीने के पानी की व्यवस्था जुटाई है ।जबकि अन्य बैंकों मे कहीं कोई ऐसी व्यवस्था नहीं जुटाई जा सकी जिससे किसानों को पानी की समस्या से जूझना पडा ।
बैंकों के पास नहीं कोई पार्किंग सडकों पर खडे होते हैं वाहन
नगर भर मैं बैंकों मे आने वाले उपभोक्ताओं के लिये कहीं कोई वाहन पार्किंग व्यवस्था न होने से किसानों सहित लोगों के अपने वाहनों को सडकों पर धूप मे खडे करना पडते हैं जिससे बडी संख्या मे सडकों पर वाहन खडे होने से यातायात प्रभावित रहता हैं लोगों को खासी परेशानी से जूझना पडता है ।इसके साथ ही बैंकों मे कम जगह के कारण किसानों सहित अन्य उपभोक्ताओं को धूप मे गर्मी सहते हुए अपनी बारी का इंतजार करना पडता हैं तथा न ही बैंक अपने उपभोक्ताओं को पेयजल सुविधाएं ही उपलब्ध करा पाती हैं ।

सिर पर कपडा बांधकर लूलपट से बच रहे लोग
जैसे जैसे गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं वैसे वैसे लोग अपने सरो पर लू लपट से बचने गमझे बांधे दिखाई दे रहे हैं तथा अपना लूलपट से बचाव कर रहे है ।
गर्मी देखते हुए नगर प्रशासन पेयजल उपलब्ध कराने हुआ सतर्क।
इस भयावह गर्मी बढते ही नगर परिषद प्रशासन सतर्क हो गया तथा पेयजल आपूर्ति के लिये प्रशासन ने अतिरिक्त व्यवस्था के रूप मे नगर भर मे जहाँ पानी नही पहुंच पा रहा वहां टेंकरों से जलापूर्ति शुरू कर दी हैं जिससे लोगों को पेयजल के लिये मशक्कत न करनी पडे साथ ही पानी बचाने की अपील भी की जा रही है तथा बेकार पानी फिंकने पर भी लोगों को समझाईश दी जा रही है।
इस गर्मी का रोद्र रूप देखकर नगर भर मे बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने विद्धुत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने भी बिजली व्यवस्था सुचारु रह सके कर्मचारियों की तैनाती कर दी है जिससे बिजली व्यवस्था अधिक समय तक बंद न रह सके तथा कर्मचारियों को निर्देश दियागया है कि जैसे ही किसी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था गडबढ हो उसे तत्काल सुधार कार्य कर बिजली सुचारू बनाई जाये ।तथा कर्मचारी भी बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने मे जुटे दिखाई देने लगे है ।
भयावह गर्मी के चलते पर्यटकों की संख्या हुई कम ।
जैसे जैसे गर्मी अपना विकराल रूप दिखा रही है वैसे वैसे इस ऐतिहासिक नगर के भ्रमण पर आने वाले देश विदेशी पर्यटकों के पांव थम गए हैं जिससे पर्यटकों की संख्या मे भी काफी गिरावट आ चुकी है तथा स्तूप परिसर मे भी सन्नाटा पसरा दिखाई देने लगा है कर्मचारी लगातार धूप मे घूम घूम कर अपने कार्य को अंजाम देते दिख रहे हैं ।
आसमान मे छाये बादलो ने भी बढाई गर्मी ।
नगर सहित क्षेत्र भर मे आसमान मे बादल छाने से गर्मी और बढ गई है तथा बादलोंकी तपिश से भी लोगों को खासी परेशानी उठानी पड रही है जिससे लोग घरों मे भी नही बैठ पा रहे हैं ।


नगर का हराभरा क्षेत्र उजडा
एक समय था जब नगर पूरी तरह हरियाली से परिपूर्ण रहता था तथा लोगों को शुद्ध आक्सीजन मिला करता था परंतु शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते नगर की हरियाली तो लगभग खत्म की कगारपर पहुंच ही गई बल्कि खुलेआम हरे भरे पेडों की कटाई कर अपने स्वार्थ सिद्ध कर लिए ।शासकीय उद्यान जो पूरी तरह हराभरा एवं ठंडा हुआ करता था जिसमें से आधाक्षेत्र पर्यटन विभाग को सौंपा गया उसमें पहुंचते ही अनेकों पेड सूख चुके तथा जो रहे वह भी सूखने की कगार पर पहुंच चुके जबकि गर्मीके मौसम मे लोग इसी उद्यान मे ठंडक का आनंद लेते रहते थे ।इसी प्रकार नगर मे वर्षों पुराना रेशमकेंद्र हुआ करता था जिसे देखने पर्यटक भी पहुंच जाया करते थे जिसमें रेशमीकीडे पालें जाते थे उस बेशकीमती रैशमकेंद्र भी स्वार्थ सिद्धि के चलते पूरी तरह उजड गया तथा रेशम विभाग भी यहां से अपने तामझाम समेट कर रातों रात निकल लिया इस रेशम केंद्र पर भी पेडों का सफाया होने लगा परंतु यह पता नहीं चल सका कि यह बेशकीमती रेशम केंद्र की भूमि किसके हवाले कर दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811