शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
जैसे-जैसे गर्मी तेज पड़ रही है वैसे ही वैसे आगजनी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। कहीं नरवाई की आग मकानों तक पहुंच रही है तो कहीं कचरे के घूरों की आग से नुकसान हो रहा है।
आल सुबह करीब साढ़े चार बजे ग्राम जसरथी में एक मकान के अंदर आग लग गई जब तक नगर पालिका की दमकल पहुंची तब तक मकान में रखा सामान और छप्पर आदि जलकर राख हो गए। यह तो अच्छा रहा की शेष आग को नगर पालिका की दमकल ने बुझा दिया उसके बाद तेज हवा चलने लगी थी जिससे आग दूसरी जगह भी पहुंच सकती थी।
आपको बता दें कि ग्राम जसरथी निवासी कुंदन लाल पुत्र पन्नालाल गर्मी के कारण घर के बाहर सोए हुए थे कि अचानक आग मकान में लग गई जब तक लोगों ने बुझाने का प्रयास किया और बेगमगंज से नगर पालिका की दमकल पहुंची तब तक आग तांडव मचा चुकी थी नगर पालिका के दमकल चालक शमसुद्दीन खान फायरमैन शकील कुरैशी ने पहुंच कर आग पर पूरी तरह काबू पाया आग से घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। आग कैसे लगी यह अज्ञात है।