Let’s travel together.
Ad

कामिल से कमल बन प्यार में फंसाया, रेप के बाद कराया गर्भपात; पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

0 33

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाने का एक मामला सामने आया है. यहां हरियाणा के जींद की रहने वाली एक युवती एसएसपी अभिषेक सिंह के ऑफिस एक गुहार लेकर पहुंची. युवती का कहना था की युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से उससे दोस्ती की. उसने अपना नाम कमल बताया. उससे प्यार का झूठा नाटक किया और एक साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए.

युवती का आरोप है की आरोपी ने इन फोटोज के माध्यम से उसे ब्लैकमेल भी किया. आरोपी ने फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण भी किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उसे मुजफ्फरनगर बुलाया था.

भाई को जान से मारने की दी धमकी

आरोप है की आरोपी कमल ने पीड़िता के भाई को जान से मारने की धमकी देकर उससे पैसे भी मांगे थे. पीड़िता ने लगभग एक साल पहले आरोपी कमल के कहने पर अपने घर से 80 हजार रुपये और कीमती जेवरात चुराए थे. संधावली में आरोपी कमल ने पीड़िता का परिचय अपनी मां, एक भाई और दो भाभीयों से कराया.

अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर पीड़िता के साथ बलात्कार किया, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गयी. पीड़िता का कहना है की आरोपी ने उसका दो बार गर्भपात भी कराया. फिर भी उसने पीड़िता के साथ शादी नहीं की, पीड़िता को पता चला कि कमल का असली नाम कामिल है.

धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

वह हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम है. उसके बाद भी पीड़िता ने कामिल पर शादी करने का दबाव बनाया. आरोपी कामिल ने कहा कि इस्लाम कबूल कर लो, तब मैं तूझसे शादी करूंगा, जिसका पीड़िता ने विरोध किया, तो कामिल ने उसके साथ मारपीट की और कामिल की मां, भाई और दो भाभीयों ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की और उसके 80 हजार रुपये और कीमती जेवरात हड़प लिये. पीड़िता ने आरोपी कामिल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811