Let’s travel together.

पहले बुलाया मिलने, फिर करवा दी भाई और पिता से बॉयफ्रेंड की हत्या

0 32

बिहार के मुजफ्फरपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां गर्लफ्रेंड ने अपनी शादी से एक दिन पहले बॉयफ्रेंड को कॉल कर बुलाया. इसके बाद उसने अपने भाई और पिता से बॉयफ्रेंड की हत्या करवा दी. आरोपियों के मुताबिक, उन्हें डर था कि मृतक लड़की की शादी में आकर हंगामा न कर दे. फिलहाल जांच में जुटी पुलिस ने युवती के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

पुलिस के मुताबिक, गायघाट थाने क्षेत्र के गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथू पट्टी स्थित भरपूरा चौर में एक युवक का शव झाड़ी में मिला था.इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, उस समय शव की पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो उसकी पहचान हो गई.

हुई पहचान

यह मृतक युवक गायघाट थाना क्षेत्र के हरिवंश राय का बेटा निरंजन कुमार था. निरंजन कुमार की उम्र 23 साल थी. यह जानकारी जब मृतक के परिवार को मिली तो पूरे घर में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस की टीम भी जांच में जुट गई. पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक युवक का अफेयर एक लड़की के साथ था.

करवाई थी हत्या

27 अप्रैल की रात इस लड़की ने निरंजन को मिलने के लिए बुलाया था. जैसे ही वह लड़की के पास पहुंचा, लड़की के भाई और पिता ने धारदार दबिया से उसका गला रेत दिया, जिससे निरंजन की मौके पर मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने उसका शव अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित कमरथू पट्टी चौर में फेक दिया था. वहीं, पुलिस की टीम को घटना स्थल पर हत्या में इस्तेमाल किए गए दो दबिया और लड़की के खून से सना काले रंग का दुपट्टा बरामद किया है.

इस दौरान आरोपियों ने बताया कि दोनों का प्रेम-प्रसंग 1 साल से चल रहा था. यह बात लड़की के परिवार को अच्छी नहीं लग रही थी. वहीं, लड़की के भाई को लगा कि कहीं युवक उसकी बहन की शादी में न पहुंच जाए. इसलिए शादी से एक दिन पहले लड़की ने घरवालों की सजिश के तहत युवक प्रेमी को कॉल करके बुलाया और उसे मौत के घाट उतारवा दिया. फिलहाल पुलिस ने लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811