विदिशा। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा निर्देशों के पालन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को हत्या, बलात्कार, जैसे गंभीर अपराधों में फरार बल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में 07 अप्रेल को SDO (P) बासौदा के द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
16 मार्च को पीडिता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि कुंदन आदिवासी निवासी ग्राम सोमवारा हाल ग्राम गढला ने पीडिता के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म कर गर्भवती (बलात्कार) किया। रिपोर्ट पर से थाना नटेरन में अपराध क्रमांक 91/24 धारा 376, 376 (2) (n),450,506, भादवि %, 5/6L पास्को एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये गये। जो काफी दिनों से फरार था। जिसके परिपेक्ष्य में बानों नटेरन में टीम का गठन कर दिनांक 07.04.24 को आरोपी को ग्राम पलालकपुर के प्लाँटो से घेराबंदी कर पकड़ कर पुलिस कब्जे में लिया गया। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह राजपूत, उप निरीक्षक रणवीर सिंह जाट, उनि साइबर सेल वीरेंद्र पाल, प्रधान आरक्षक साइबर सेल पवन जैन,प्र.आर. 208 अनिल यादव, आर. 229 धर्मेन्द्र सिंह, आर. 738 जय प्रकाल गुर्जर, आर. 611 दीपक पाल, आर. 1029 नवदीप शर्मा, आर. 921 रवि जाट, आर. 1020 प्रदीप अलावा, सेनिक राजपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही