Let’s travel together.
Ad

अतिक्रमण हट जाए तो पहाड़ियों का पानी आ सकता है गांव और खेतों तक

0 292

खत्म होते जा रहे प्राकृतिक नाले और नहर : नीचे जा रहा जलस्तर

धीरज जॉनसन

दमोह:गर्मी का कहर बढ़ते ही जलस्रोत भी सूखने लगे है और अब लोगों का ध्यान उन प्राचीन स्रोतों पर जा रहा है जिनसे ग्रामों और खेतों का जलस्तर बरकरार रहता था, पर निर्माण कार्यों के कारण नाले/नहर गायब हो गए है और पानी की कमी परिलक्षित हो रही है।


जिले से लगभग 55 किमी दूर सिग्रामपुर जो एक पहाड़ी इलाकों में शामिल है वहां बारिश के मौसम में पहाड़ी के महादेवघाट से आने वाला पानी, नाले/नहर के द्वारा सिग्रामपुर के मध्य से गुजरता था बीच में पक्की नहर भी बनाई गई थी जो पौड़ी तिराहे से आगे निकल जाती थी,जिससे गांव और खेतों का जलस्तर गर्मियों के समय में भी बना रहता था व दिक्कतें नहीं होती थी पर देखरेख न होने और अतिक्रमण व निर्माण कार्य हो जाने से नाला/नहर कहीं-कहीं गायब हो चुके है जिससे पानी का आना भी रुक गया है।गांव के मुलायमचंद बाबा,सुग्रीव,श्याम, बताते है कि भैसा मार्ग सिग्रामपुर-मोटेहार पर नहर का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है बहुत पहले से यहां पानी आता रहा है पर अतिक्रमण होने के कारण रेग्युलेटर नाला/नहर विलुप्त हो गया अगर यह पुनः प्रारम्भ हो जाए जो सिग्रामपुर, सासना, पिपरिया,धनेटा ग्रामों में जलस्तर बढ़ जाएगा।

इनका कहना है-
“स्वयं मौके पर जाकर कहा गया कि इसे जल अभिषेक अभियान में लें व अपना प्लान बनाये कि पानी/सीपेज कैसे रोकेंगे, यह काफी पहले से बंद है,नहर प्रारम्भ होने से वाटर सोर्सेस बढेगा,चैक कर अतिक्रमण हटवाएंगे”
-ए. यादव तहसीलदार, जबेरा

“नहर थी,700-800 एकड़ कृषि भूमि के लिए पानी भी मिलता था,नहर की जगह पर निर्माण कार्य हुआ जिसे रोकने के लिए नोटिस भी दिए गए,उच्च स्तरीय कार्यवाही होना चाहिये”

आर.राय सरपंच ग्राम पंचायत सिग्रामपुर

–  जलस्तर बढेगा,किसानों के लिए सुविधा होगी,इसके लिए प्रयास किया जाएगा”

आर सिंह सचिव,ग्राम पंचायत सिग्रामपुर

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811