लोकसभा चुनाव कार्यालय श्री राम परिसर में विधायक डॉक्टर चौधरी ने शक्ति केंद्र प्रमुख एवं बूथ प्रभारियों की ली बैठक
सी एल गौर रायसेन
सांसद प्रत्याशी शिवराज चौहान को सांची क्षेत्र से एक लाख से अधिक मतों से चुनाव जिताने बनाई रणनीति यह है रायसेन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हए शुक्रवार को लोकसभा चुनाव कार्यालय श्री राम परिसर में सांची विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी की मौजूदगी में भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुखों एवं बूथ प्रभारियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति के साथ सभी मौजूद पदाधिकारीयो ने सांसद पद के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सांची क्षेत्र से एक लाख से अधिक मतों से चुनाव जिताने की रणनीति बनाई।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारे क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जन-जन के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को इस बार सांची विधानसभा क्षेत्र से एक लाख से भी अधिक मतों से चुनाव जिताकर संसद में भेजना है, उन्होंने बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह पूरी जी जान के साथ काम में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे संसदीय क्षेत्र में हम बुधनी के बाद दूसरे स्थान पर रहे, परंतु इस बार पूरे क्षेत्र में हमें पहले नंबर पर आना है और श्री चौहान को ऐतिहासिक जीत दिलाना है। हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी श्री चौहान को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सोपते हुए केंद्र में मंत्री बनाएंगे इसके पश्चात हमारे क्षेत्र का विकास भी उतनी ही तेजी के साथ होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 18 मार्च को अपने अपने घरों पर भाजपा का ध्वज फहराने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिसे जो जिम्मेदारी मिली है वह पूरी मेहनत के साथ निर्वहन करें। आयोजित की गई बैठक को जिला भाजपा उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व नपा अध्यक्ष जमना सेन, उपाध्यक्ष राकेश तोमर, महामंत्री राजेश पंथी, जिला मंत्री बृजेश चतुर्वेदी सहित अनेक भाजपा नेताओं ने संबोधित किया, बैठक का संचालन नगर भाजपा अध्यक्ष जीतू आदित्य शर्मा ने किया। इस अवसर पर बैठक में राजेंद्र सिंह राठौर, बबलू ठाकुर, बंटी महेश्वरी, ब्रज विश्वकर्मा, अशोक राठौर, दिनेश अग्रवाल, बृज बिहारी मिश्रा, लखन चक्रवर्ती, शुभम रावत, अशोक सोनी, नूतन कुशवाहा, अमित चतुर्वेदी, मयंक चतुर्वेदी, अमित कटियार, जगदीश अहिरवार, महेश बॉस, भुवनेश कुशवाहा, कृष्ण मोहन चतुर्वेदी सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे।