Let’s travel together.

ग्वालियर जॉइंट कमिश्नर को कपल ने पीटा, कार टच होने पर बढ़ा झगड़ा

0 48

ग्वालियर: ग्वालियर में एक युवक-युवती ने शहर के जॉइंट कमिश्नर से मारपीट कर दी। विवाद गाड़ी बैक करते समय हुआ। जॉइंट कमिश्नर की स्कॉर्पियों बैक करते समय हल्की सी उनकी गाड़ी से टकरा गई तो भड़के कपल ने जॉइंट कमिश्नर मारपीट करना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आए लोगों से भी कपल ने जमकर हाथापाई की। पूरा घटनाक्रम गश्त का ताजिया इलाके में शनिवार की रात को घटित हुआ। पुलिस ने मारपीट करने वाले महिला पुरुष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के मुताबिक, भू अभिलेख शाखा में पदस्थ ज्वाइंट कमिश्नर अखिलेश जैन गश्त का ताजिया पर शनिवार की रात को किसी काम से गए थे। काम खत्म करके जब वे वापस जाने के लिए निकले, तो उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को स्टार्ट करके बैक किया। बैक करते समय उनकी स्कॉर्पियो एक कार से टकरा गई। इस कार में एक महिला और पुरुष सवार थे। टक्कर होने पर जॉइंट कमिश्नर अखिलेश जैन ने गाड़ी से उतरकर कार सवार महिला और पुरुष से माफी भी मांगी, लेकिन महिला पुरुष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने पहले तो जॉइंट कमिश्नर के साथ मुंहवाद किया और इसके बाद जॉइंट कमिश्नर के साथ मारपीट शुरू कर दी। अखिलेश जैन के साथ मारपीट होते देखा वहां मौजूद गजानंद पांडे और उनके भाई प्रदीप पांडे समेत गजानंद पांडे का भतीजा वैभव बीच बचाव करने के लिए पहुंचे, लेकिन मारपीट करने वाले महिला पुरुष ने उन पर भी हमला कर दिया।

महिला पुरुष ने गजानंद पांडे, उनके भाई और भतीजे पर हमला करके उनको भी चोटिल कर दिया। हंगामा होते देखा मौके से निकल रही पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही मारपीट कर रहे महिला पुरुष तुरंत अपनी कार में बैठकर वहां से भाग गए। अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बाद जॉइंट कमिश्नर अखिलेश जैन समेत गजानंद पांडे, उनके भाई प्रदीप पांडे और भतीजा वैभव सेंट्रल कोतवाली पहुंचे। यहां गजानंद पांडे की शिकायत पर से सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले महिला पुरुष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हमलावर जिस गाड़ी में सवार थे, उस गाड़ी पर दिल्ली का नंबर था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811