विदिशा।पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जन संबाद कार्यक्रम में दिये गये निर्देशों के पालन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब बेचने बालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। SDO (P) बासौदा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया एवं अवैध मादक पदार्थ विक्री करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
मनोज मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंज बासौदा, जिला विदिशा ने बताया की 09 मार्च को नगतरा के पास मूडरा रोड़ की पुलिया के पास नगतरा पर मधुबिर की सूचना पर अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) लेकर दो व्यक्ति टीवीएस कंपनी की मोटर साइकिल से बेचने के लिए जा रहे है। जिसकी तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचे। जो दो व्यक्ति को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोका गया। आरोपियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम कल्लू कुशवाह निवासी करमेड़ी हाल वैरसिया भोपाल व जीवन दांगी निवासी कोलू खेड़ी हाल बैरसिया भोपाल का होना बताया। आरोपियों की समक्ष पंचान तत्ताशी ली गयी। जिनके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे मिला। जिसकी मात्रा 1.1 किलो ग्राम मिला। जिसकी कीमत करीबन 11,000 रूपये व मोटर साइकिल की कीमत करीबन 30,000 रूपये है। कुल माल मशरूका करीबन 41,000 रूपये का जप्त किया गया। आरोपियों के विरुध्द अप.क्रं. 73/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री आशुतोषसिंह चौहान, उनि रणवीरसिंह जाट, आर. 611 दीपक पाल, आर. 229 धर्मेन्द्र चौहान, आर 217 दिलीप शर्मा, आर. 1029 नवदीप शर्मा, आर. 738 जयप्रकाश गुर्जर, आर. 1030 सुनील कोरी, आर. 106 अनिल यादव, सैनिक 88 राजपाल राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।