Let’s travel together.
Ad

स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उदयपुरा में 20 विस्तरीय अतिरिक्त बार्ड का किया लोकार्पण

0 120

 

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

-लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल दोपहर 03 बजे उदयपुरा पहुचें साथ में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत भी थे ।राज्यमंत्री ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कन्यापूजन किया तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा में 20 बिस्तरीय अतिरिक्त वार्ड की शिलालेख का लोकार्पण किया।

साथ ही 48 उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन निर्माण का भूमिपूजन कर एवं इसके अतिरिक्त मेगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार शिविर में सम्मिलित हुये । इसके उपरांत राज्यमंत्री श्री पटेल  उदयपुरा से प्रस्थान कर सिलवानी विकासखंड के प्रतापगढ़ पहुचें और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। राज्यमंत्री रामपाल जी के क्षेत्र बेगमगंज पहुचे और सिविल अस्पताल का लोकार्पण किया श्री पटेल ने उदयपुरा में चिरायु अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा लगाए गये शिविर की सराहना करतें हुये कहा कि हमारा लक्ष्य सेवा करना सेवा करना ओर सेवा करना है जनता की सेवा ही मूल मंत्र हैं।जबसे हम मंत्री वने तभी सेचून की पुटरिया वांध कर जन-सेवा के लिए निकल पड़े हैं, मेरा लक्ष्य सुव्यवस्था है किसी को वेवजह परेशान नहीं करना चाहतें हैं हर चीज कानून ओर नियम से चलें हमने शासन-प्रशासन की नीतियों में काफी बदलाव किया है

तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके गृह जिले में ही पदस्थापना की हैं।अन्त में शासन की जनहित कारी योजनाओं को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने 40 हजार से मुझे जिताया है उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को 80 हजार की बढ़त से जीत कराये। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने भी शासन-प्रशासन की जनहित कारी योजनाओं का विस्तार से बखान किया।ओर चिरायु अस्पताल के वरिष्ठ डा.एम पी सिंह एवं डा.अनिकेत गोयनका जी के कार्यों ओर शिविर में आये शिविरार्थियों की भरपूर इलाज में सुविधा मुहैया कराने की बात करते हुये सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811