मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित फैक्ट्री चौराहे दीवानगंज के पास स्थित सांई धाम मंदिर के पूरा एक किसान के नए लगे ट्रांसफ़ार्मर से चौर ऑयल और कॉपर चोर चुराकर ले गये।किसान ने एक सप्ताह पहले ही पांच लाख से अधिक रुपए खर्च कर ट्रांसफ़ार्मर लगवाया था।मामले की पुलिस में शिकायत की गई हे।वही क्षेत्र में बिजली तार,ट्रांसफारमर चोर सक्रिय हे।
जानकारी के अनुसारपुष्पा देवी स्वर्गीय गुरु वचन सिंह की जमीन है। जहां पर एक सप्ताह पहले ही नया ट्रांसफार्मर लाकर रखा गया था।
हरदीप सिंह, विक्रम मीणा ने बताया कि 3 फरवरी को इंडस्ट्री एरिया गोविंदपुरा भोपाल से 315 केवी का ट्रांसफार्मर जिसकी कीमत 5 लाख 19 हजारा 200 रूपए थी जिसको हमने एक सप्ताह पहले ही अपनी जमीन पर रखवाया था। जिसमें बिजली कनेक्शन 11 तारीख तक को होना था। इसके पहले ही अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर को जेक से नीचे पटका उसमें भरा हुआ ऑयल और कॉपर चोर चुरा ले गए। जब हम 8 तारीख को अपनी जमीन पर पहुंचे तो ट्रांसफार्मर नीचे पड़ा हुआ था। ट्रांसफार्मर का पूरा समान वहीं पर फेला हुआ था 7 तारीख को हमारे खेत पर काम करने वाले मजदूर 12 बजे रात तक जगे हुए थे। रात 12 बजे के बाद जब सब मजदूर सो गए तब चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
कुछ दिन पहले भी दीवानगंज क्षेत्र के जमुनिया खेजड़ा पर लगे हैवी ट्रांसफार्मर को जेक से गिराकर उसमें से 50 लाख रुपए का तेल ,कॉपर चुरा ले गए थे।