Let’s travel together.

जीत की हैट्रिक लगा पाएगी बीजेपी या AAP का खुलेगा खाता?

0 61

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से एक है. यह सामान्य श्रेणी की सीट है, जिसमें शहादरा जिले और दक्षिणी पूर्वी दिल्ली जिले के कुछ हिस्से आते हैं. यहां की साक्षरता दर 77.09 फीसदी है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 10 सीटें आती हैं. इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का ही दबदबा रहा है. दोनों पार्टियों के बीच यहां पर कांटे की टक्कर रही है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट 1966 अस्तित्व में आई. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर यहां के सांसद हैं. हालांकि उन्होंने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. 2024 के चुनाव में यहां से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार उतरेंगे. वह आम आदमी पार्टी के नेता हैं.

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को हराया था. गंभीर को कुल 6,95,109 वोट मिले थे तो लवली को 3,04,718 वोट मिले थे. यानी गंभीर ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट का इतिहास

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट 1966 में अस्तित्व में आई. यहां पर पहला चुनाव 1967 में हुआ. भारतीय जनसंघ के हरदयाल देवगन ने जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के बी मोहन को हराया. 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जीत दर्ज की. एचकेएल भगत सांसद बने. 1980 के चुनाव में एचकेएल ने फिर जीत हासिल की. 1984 के चुनाव में एक बार फिर बाजी कांग्रेस के हाथ लगी. 1989 में यहां से एचकेएल भगत ने फिर से जीत हासिल हुए करते हुए निर्दलीय चांद राम को हरा दिया. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही बराबर जीत मिलती रही है. यहां की जनता ने दोनों पार्टियों को कभी लगातार निराश नहीं किया है.

किस समाज के कितने लोग

2019 के आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट में कुल 18,29,578 वोटर्स थे. इसमें से 10 लाख 23 हजार पुरुष और 8 लाख 6 हजार महिला वोटर्स थीं. पूर्वी दिल्ली में मुस्लिम वोटर्स की संख्या 18.9 प्रतिशत, एससी वोटर्स की संख्या 15.43 प्रतिशत, सिख 2.92 प्रतिशत है.

किस चुनाव में किसको मिली जीत?

  • 1967- हरदयाल देवगन (भारतीय जनसंघ)
  • 1971- एचकेएल भगत (कांग्रेस)
  • 1977-किशोर लाल (बीएलडी)
  • 1980-एचकेएल भगत (कांग्रेस)
  • 1984-एचकेएल भगत (कांग्रेस)
  • 1991- बीएल शर्मा (बीजेपी)
  • 1996- बीएल शर्मा (बीजेपी)
  • 1999-लाल बिहारी तिवारी
  • 2004-संदीप दीक्षित (कांग्रेस)
  • 2009-संदीप दीक्षित (कांग्रेस)
  • 2014- महेश गिरी (बीजेपी)
  • 2019-गौतम गंभीर (बीजेपी)
Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811