Let’s travel together.

सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ काम करने में कटरीना कैफ को आती थी ये दिक्कत, करनी पड़ती थी गुज़ारिश

0 42

फिल्म एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपने करियर में सबसे ज्यादा अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ काम किया है. इन दो सुपरस्टार्स के साथ कटरीना ने करीब 16 फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है. अब एक हालिया इंटरव्यू में कटरीना ने बताया है कि सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ काम करने में कितना फर्क है.

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में कटरीना ने सलमान और अक्षय के काम को लेकर बातें की. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार सुबह जल्दी काम शुरू करने वालों में से हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय से जब वो बातें करती थीं तो कहती थीं, “अक्षय, कल काम थोड़ा देर से शुरू करते हैं. मुझे सुबह 6 बजे नहीं उठना.”

वहीं, सलमान खान के काम के स्टाइल के बारे में बताते हुए कटरीना कैफ ने कहा कि उन्हें सलमान से कहना पड़ता है, “सलमान, सलमान थोड़ा जल्दी आना प्लीज़, ज्यादा देर मत करना, बस बस थोड़ा जल्दी आना प्लीज़.” बता दें कि सलमान और कटरीना कैफ अच्छे दोस्त रहे हैं.

सलमान-अक्षय के काम में कितना फर्क?

सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ काम करने के एक्सपीरियंस में फर्क के बारे में बात करते हुए कटरीना कैफ ने कहा, “एक एक्टर के तौर पर सेट पर उनका (सलमान खान) अपना मूड होता है. ये बात सब जानते हैं कि सलमान एक सच्चे इंसान हैं. पर वो काफी सोचते हैं. वो स्टोरी के नज़रिए से चीज़ों को देखते हैं. वो पूरी स्टोरी के बारे में सोचते हैं.”

अक्षय के बारे में उन्होंने कहा, “अक्षय कुमार बेहद अलग इंसान हैं. वो स्टोरी तो देखते ही हैं पर उसमें काफी कुछ बदलाव भी करते हैं. वो सीन के बारे में सोचते हुए सेट पर आते हैं और फिर हम डिस्कस करते हैं. फिर वो देखते हैं कि आप कर क्या रहे हैं. वो दोनों बेहद अलग लोग हैं. मेरे लिए मुश्किल है(दोनों के बारे में बताना).”

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     अब जंगलों की आग पर चलेगा “फायर ब्लोवर” का डंडा,बेगमगंज से राहत की खबर!     |     चौपाल लगाकर किसानों को नरवाई के उचित प्रबंधन के उपायों की दी जानकारी     |     रोक के बावजूद रोज गांवों में रात के समय और सुबह जलाई जा रही नरवाई     |     24 घण्टे में एक दर्जन स्थानों पर नरवाई जलाई है,खेत मालिकों को दिए गए नोटिस     |     वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्तियां पर बड़े लोगों का कब्जा नहीं रहेगा- सनवर पटेल     |     जिला भाजपा कार्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित     |     रैकवार भोई समाज के सर्व सम्मति से अध्यक्ष बने गोलू रैकवार     |     शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे ने सौंपा ज्ञापन     |     अनूपपुर, शहडोल, उमरिया के श्रमजीवी पत्रकारों की संगठनात्मक बैठक संपन्न     |     पीएम मोदी की इस स्क्रीम ने बढ़ा दी युवाओं की आय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811