सुरेन्द्र जैन डोंगरगढ़ रायपुर
महान तपस्वी ओर सिंर्फ़ जैनों के नहीं अपितु जन जन के सन्त पूज्य आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महामुनिराज की सल्लेखना समाधि के तीसरे दिन मंगलबार को समाधि स्थल पर अस्थियों को एकत्र किया गया.समाधि स्थल पर स्नान कर शुद्ध धोती दुपट्टा में ही समाज के लोग अस्थियां एकत्रित किये. समाधि स्थल पर लगातार आचार्यश्री को मानने वाले लोगो का देशभर से आना जारी है .पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से मंगलवार को अन्य समाज के लोग भी समाधि स्थल पहुचे.आचार्यश्री विद्यासागरजी को साक्षात धरती का देवता चलते फिरते तीर्थ मानने वाले समाधि स्थल की राख का आशीर्वाद के रूप में तिलक लगाते ओर गुरुजी की याद में अश्रु बहाते दिखे.महान तपस्वी आचार्यश्री विद्यासागरजी को भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी लोग पूजते रहे हैं .राजनीतिक क्षेत्र के दिग्गज नेता भी उनके परम भक्त रहे पूर्व राष्ट्रपति रामनारायण कोविंद भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी राजनाथ सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया दिग्विजय सिंह कमलनाथ शिबराज सिंह चौहान स्मृति ईरानी जैंसे राष्ट्रीय नेतृत्वकर्ता समय समय पर उनके दर्शन कर न सिर्फ आशीर्वाद लिए अपितु मार्गदर्शन भी लेते रहे.देश के बर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल और डोंगरगढ़ चन्द्रगिरि में दो बार उनके दर्शन कर आशीर्वाद लिया था आचर्यश्री का पीएम नरेंद्र मोदी को न सिर्फ आशीर्वाद मिला अपितु उन पर आचर्यश्री ने हाइकू कविता भी लिखी थी।