Let’s travel together.
nagar parisad bareli

सरकारी सहायता का सच:: झोंपड़ी में सबकुछ जलकर हुआ स्वाहा 25 दिन में आर्थिक सहायता तो दूर, दो रोटी तक नहीं दे सका प्रशासन

0 501

भूख से बचने व सिर ढकने साहूकारी कर्ज लेने सहरिया आदिवासी हो रहे विवश

तहसील व कलेक्टरेट के चक्कर काट काटकर थक चुका आदिवासी परिवार का होसला टूटा

शिवपुरी ।आदिवासियों के हितार्थ्र वैसे तो कई योजनायें मध्यप्रदेश शासन ने संचालित कर रखी हैं जिन्हें पढकर अहसास होता है कि आदिवासी समुदाय को खुशहाल देखने की सरकार की दिली मंशा है लेकिन ये सब हकीकत से कोसों दूर है . देश की अति पिछड़ी 3 जनजातियों में शामिल सहरिया जनजाति के उत्थान के नाम पर केवल कागजी अभियान ही चल रहा है . समय पर आदिवासियों को विपदा में कोई लाभ नहीं मिल रहा है जिससे उनकी दशा और बिगडती जा रही है , यदि ऐसा नहीं होता तो जनसुनवाई में जिला कलेक्टर की चोखट पर सबसे ज्यादा समस्या से मुक्ति के आवेदन लेकर सहरिया जनजाति के लोग न आते . अभी हाल ही देवरी पंचायत अंतर्गत आने वाले गाँव कोटा में श्यामलाल आदिवासी की झोंपड़ी में आग लग गई जिसमे उसका सबकुछ नष्ट हो गया . 15 मार्च से आज तक वो सहरिया आदिवासी दम्पत्ति आवेदन लगाता घूम रहा है लेकिन उसकी पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक कोई सुनवाई नहीं हुई न कोई राहत पहुंची है ऐसे में दोबारा घर खड़ा करने व् भूख मिटाने उसे मजबूरीवश साहूकारी कर्ज लेने को विवश होना पड़ेगा . जिसके मकडजाल से वो शायद कभी न निकल सके .
आज सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन के पास देवरी पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम कोटा के रहवासी श्यामलाल आदिवासी व उसकी धर्मपत्नी कपूरी आदिवासी पहुंचे उन्होंने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि गत 15 मार्च को कपूरी झोंपड़ी में ताला लगाकर कंट्रोल से अनाज लेने गई थी तभी उसे खबर लगी कि उसकी टपरिया में आग लग गई है , ये सुनते ही कपूरी व गाँव के आदिवासी दोडकर वहां पहुंचे तो देखा की टपरिया से तेज आग की लपटें उठ रही हैं . जिसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका . इस आग में उसकी झोंपड़ी में रखी रिश्तेदार की मोटर साइकल धू-धूकर जल गई , टपरिया में रखा 4 बोरा गेंहू, सरसों बेचकर मिले 20 हजार रूपये जो उसने लोहे की अटेची में ताला डालकर रख रखे थे वो राख में बदल गए , पहनने , बिछाने के कपड़े सबकुछ इस आग में जलकर स्वाहा हो गया . जिस समय ये घटना हुई उस समय श्यामलाल आगरा में आलू खोदने की मजदूरी पर गया था , उसकी पत्नी कपूरी व बच्चे अकेले थे . रातभर अपना सबकुछ जलता देख रोते रहे आग तब ठंडी हुई जब उसकी झोंपड़ी का सबकुछ जलकर भष्म हो गया .
इस घटना के बाद कपूरी ने आगरा खबर करके अपने पति श्यामलाल को बताया तो वो गाँव पहुंचा . तबसे लेकर आजतक पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे जमीन पर सो रहे हैं. पड़ोस के गरीब आदिवासी लोग उनको खाना दे रहे हैं लेकिन आज तक सरकार की तरफ से उसे आगजनी का मुआवजा तो दूर, कोई सरकारी नुमाइन्दा उसे दो रोटी तक लेकर नहीं पहुंचा. कपूरी आदिवासी ने बताया की तहसील के 10 बार चक्कर काट लिए , पंचनामा व अन्य कागज जमा कर दिए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जिससे परिवार बुरी अवस्था में पहुंच गया है . कपूरी ने बताया की अभी तो पास –पडोस से खाना मिल रहा है जिससे जिन्दा हैं , अगर शीघ्र सरकारी सहायता समय पर नहीं मिली तो मजबूरी के चलते साहूकार से पैसा लेना पड़ेगा जिससे बच्चों व परिवार को भूख से बचाया जा सके . सहरिया क्रांति संयोजक ने आदिवासी दम्पत्ति को जनसुनवाई में भेजा जहां उसने अपना आवेदन प्रस्तुत किया लेकिन वहां से भी केवल आश्वाशन के कुछ नहीं मिला
सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन ने कहा है की सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है , अगर सरकार जो कहती है उस पर नोकरशाही को तत्काल अमल करने के निर्देश दे तो ही कुछ बेहतरी संभव है लेकिन हो ये रहा है कि हितग्राही को उचित समय पर सहायता नहीं मिल पाती और वो साहूकारी कर्ज के मकडजाल में फंश जाता है .उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर को गम्भीरता से लेने के निर्देश दें . जिससे शासन की कथनी –करनी एक लगे . वरना संकट ग्रस्त सहरिया आदिवासी तबाह होते रहेंगे .
न्यूज सोर्स-संजय बेचेंन जी शिवपुरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र ने निभाया वादा 600 भाजपाई तीर्थ यात्रा पर रवाना     |     पुलिस लाइन में उपद्रवो से निपटने हुई जिला स्तरीय बलवा ड्रिल प्रैक्टिस     |     मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल     |     गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम     |     विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने मुआर पावर हाउस का किया घेराव     |     आज से अतिथि विद्वानों के महापंचायत का एक वर्ष हुआ पूरा     |     मान कषाय के कारण वंश नष्ट हो जाते है -पं. कमल जैन हाथी शाह     |     लायंस क्लब विदिशा ने स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के परिसर में किया वृक्षारोपण     |     विशेष पूजा अभिषेक शांति धारा का आयोजन     |     सम्राट अशोक सागर बांध(हलाली डेम) शत प्रतिशत फुल हुआ,बाँध के तीन गेट खोले     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811