रायसेन्। आज नीमखेड़ा के पासनेशनल हाईवे 146 परएक टाइगर खेतों में चहल कदमी करता हुआ दिखा। टाइगर के मुख्य सड़क से लगे खेतो में विचरण का नजारा हाइवे पर चलने वाले यात्रियों और ग्रामीणो ने देखा। टाइगर के गाँव के इतना समीप दिखने से ग्रामीण दहशत में आ गये ।टाइगर के मूवमेंट का और खेतो में कुलांचे भरने का यह नजारा किसी राहगीर ने कैमरे में केड कर लिया।
वन विभाग के जिला वनमंडल अधिकारी विजय कुमार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टाइगर एक पहाड़ी सर उतरकर दूसरी और की पहाड़ी के रास्ते जंगल में निकल गया हे। वन अमला टाइगर के प्रत्येक मूवमेंट पर नजर रखे हे।