मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित डोलाघाट हनुमान मंदिर कुल्हाड़िया पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा जिले में बाल दुर्व्यापार एवं अन्य बाल अधिकारों के उल्लंघन के शिकार बच्चों और परिवारों को विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आयोजन सेवा भारती मध्य भारत एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा किया गया था।

शिविर के माध्यम से डोलाघाट हनुमान मंदिर कुल्हाड़िया पर आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता में जोखिमग्रस्त परिवारों की मैपिंग के आधार पर बच्चों व परिवारों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में लगभग अधिक से अधिक व्यक्तिगत मामले प्राप्त हुए। आयोग के अध्यक्ष श्री कानूनगो द्वारा बच्चों तथा परिजनों से स्वयं चर्चा करते हुए जानकारी ली गई और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कराई गई। शिविर में स्टॉल लगाकर आधार कार्ड, आयुष्मान भारत, समग्र आईडी, बैंक खाता जन्म प्रमाण पत्र और मेडीकल बोर्ड द्वारा निःशक्तता पेंशन एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण किया गया। साथ ही जिन लोगों के पास रोजगार नहीं था उन लोगों का विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीयन कराया गया।

कई बच्चों के माता-पिता नहीं होने पर उनको हॉस्टल में रखवाने की प्रक्रिया भी की गई। इस मौके पर सांची नायब तहसीलदार नियति साहू जनपद सीईओ वंदु सूर्यवंशी, दीवानगंज मेडिकल ऑफिसर एके माथुर , दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ,दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, नरखेड़ा सरपंच रामदयाल लोधी, सरार सरपंच नरेश चौधरी सहित समस्त विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।