शादी से पहले ही युवती ने मंगेतर और उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज कराया केस, सभी ने मिलकर किया था ऐसा शर्मनाक काम
इंदौर: शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवती ने शादी से पहले ही अपने मंगेतर और उनके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शादी से इंकार करने पर मंगेतर और उसके परिवार वालों ने ऐसी हरकत की, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। फिलहाल युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि आरोपियों ने ऐसा क्या किया?
मिली जानकारी के अनुसार शहर की सीए युवती का रिश्ता इलाके के ही एक युवक के साथ तय हुआ था। लेकिन किसी कारणवश युवती ने शादी से इंकार कर दिया। युवती की मानें तो शादी से इंकार करने के बाद मंगेतर और उसके परिजनों ने उसका अगवा कर लिया और मंदिर में शादी करके जबरन वीडियो बनाया। युवती की शिकायत पर होने वाले पति और उसके भाई, पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवती ने शादी के लिए क्यों इंकार किया? गलती युवती की थी या होने वाले पति के परिजनों की थी ये तो जांच के बाद खुलासा होगा, लेकिन ये मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।