बड़ा सवाल क्या मृतक लुटेरे थे या कोई और
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
धरसीवां सिलयारी मार्ग पर गत दिवस बिना नम्बर की वाइक से तेज रफ्तार से जा रहे वाइक सवारों की वाइक कपसदा मोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई और दोनो की मौके पर मौत हो गई उनके पास मिला आधार कार्ड व मोबाइल भी दूसरों के निकले काफी प्रयास के बाद भी मृतको की शिनाख्त नहीं हो पाई और लावारशी में ही पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन बड़ा सवाल यह कि आख़िर दोनो मृतक कौन थे लुटेरे ठें या कोई और बिना नम्बर की वाइक उनकी ही है या आधार कार्ड की तरह किसी दूसरे की।
थाना धरसीवां के विवेचना अधिकारी शिवकुमार ध्रुव ने बताया कि बिना नम्बर की बाइक के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमे सवार दोनो युवकों की मौत की सूचना पर मृतकों के शव धरसीवां चीरघर लाकर पीएम कराया गया वाइक में नम्बर न होने से वाइक किनकी है यह पता नहीं चल सका मृतको की शिनाख्ती के काफी प्रयास किये गए उनके पास मिले आधार कार्ड के नम्बर पर डायल करने से पता चला कि आधार कार्ड के मालिक तो जीवित हैं उनका आधार कार्ड चोरी हो गया था हालांकि पहले तो आधार कार्ड के नम्बर पर कॉल कर सूचना देने से कुछ पल के लिए उनके परिजन दुखी हो गए थे फिर पता चला कि वो तो जीवित हैं और सरोरा कि फेक्ट्री में काम भी कर रहे हैं ठीक इसी तरह पास मिले मोबाइल भी दूसरों के निकले और मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई ओर अंततः पुलिस ने दोनो के शवों का लावारशी में ही अंतिम संस्कार कर दिया।
वाइक किनकी है मृतक कौन थे लुटेरे या कोई और….
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जिस बिना नम्बर की वाइक को तेज गति से लेकर मृतक जा रहे थे वह वाइक किनकी है और बिना नम्बर की वाइक पर पुलिस की घटना से पहले कहीं नजर क्यों
नहीं पड़ी वाइक मृतको की ही है या आधार कार्ड की तरह वाइक भी किसी ओर की है मृतक कौन थे लुटेरे थे या कोई और धरसीवां सांकरा सिलतरा क्षेत्र में आख़िर बिना नम्बर की वाइक कैंसे घूमकर निकल जाती हैं लूट पाट चाकूबाजी की घटनाएं बेख़ौफ़ कैंसे कर लेते हैं अपराधी यह समझ से परे है।
चाकू से हमला कर लूटने वालों का सुराग नहीं
इधर सांकरा में दो दिन पहले चाकू मारकर हुई लूट की घटना का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है
सबसे व्यस्त रहने वाले सांकरा से गुजरने वाली सिक्स लाइन की सांकरा सर्विस रोड के किनारे होटल के समीप ही होटल कर्मी को चाकू मारकर उसका मोबाइल व नगदी लूटकर दो लुटेरे दुपहिया से फरार हो गए थे
लूट के शिकार राजू के पेट की अंतड़ियां बाहर आने से उसे गंभीरावस्था में एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था जहाँ ऑपरेशन के बाद उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है लेकिन अब तक लुटेरों का सुराग न लगना समझ से परे है इसके पहले भी रोहित स्वीट्स के बाजू में सत्तू इंजीनियरिंग का शटर तोड़कर अज्ञात चोर वाइक चुराकर ले जा चुके है लूट और चोरी के अधिकांश मामलों का पर्दाफाश न होने से भी लुटेरों व चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं ।
सांकरा सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र होने से फेक्ट्री कर्मियों मजदूरों का सुबह दोपहर शाम व रात को भी पैदल व दुपहिया से आना जाना होता रहता है पूर्व में तो लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई थी लेकिन कुछ समय शांत रहने के बाद लगता है अब पुनः लुटेरे सक्रिय हो गए हैं