Let’s travel together.

इंसान से पहले रोबोट पहुंचेगा स्पेस, ये है ISRO का मास्टर प्लान

0 49

हर भारतीय बस यही चाहता है कि ISRO की मेहनत और सफतलाओं का परचम यूं ही लहराता रहे, Chandrayaan-3 की अपार सफलता के बाद पिछले साल ही इसरो के अगले मिशन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया था. अब सभी की नजरें इस साल अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला रोबोट Vyommitra पर टिकी हैं, इसरो इस महिला रोबोट को जल्द स्पेस में भेजने वाला है और इस मिशन के लिए तैयारियां भी कर ली गई हैं.

Vyommitra की सफलता के बाद अंतरिक्षयात्रियों को भेज जा सकेगा. गगनयान मिशन अगले साल यानी 2025 के लिए शेड्यूल है, गगनयान मिशन से पहले व्योममित्र का स्पेस में जाना बहुत ही जरूरी है और जल्द व्योममित्र के अंतरिक्ष में उड़ान भरने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि आखिर अंतरक्षि में जाने वाली महिला रोबोट के नाम का आखिर मतलब है क्या?

Vyommitra Meaning: क्या है व्योममित्र का मतलब?

आप भी सोच रहे होंगे कि इस महिला रोबोट को Vyommitra नाम तो मिल गया लेकिन आखिर इस शब्द का मतलब है क्या? व्योममित्र का मतलब संस्कृत के दो शब्दों से मिलकर बना है, व्योम और मित्रा. व्योम का मतलब है स्पेस और मित्रा का मतलब है दोस्त.

ISRO Gaganyaan Mission को लेकर चल रही तैयारी की बात करें तो यह मिशन इसरो का पहला मानवयुक्त मिशन होगा. इस महिला रोबोट को इंसानी रूप दिया गया है, इस रोबोट में आपको इंसानों जैसी काया देखने को मिलेगी जैसे कि आंख-नाक आदि.

गगनयान मिशन से पहले ISRO का बड़ा कदम

इंसानों से पहले व्योममित्र को अंतरिक्ष में भेजने का कारण यह है कि ये महिला रोबोट अलग-अलग मापदंडों की निगरानी कर सकती है. इसके अलावा अलर्ट जारी कर सकती है और लाइफ सपोर्ट ऑपरेशन को अंजाम दे सकती है.

सिर्फ यही नहीं, महिला रोबोट 6 पैनलों को ऑपरेट करने और सवालों के जवाब देने में भी सक्षम है. महिला रोबोट अंतरिक्षयात्रियों की तरह ही काम करेगी और जरूरी निर्देशों को समझेगी. यह ग्राउंड स्टेशन में वैज्ञानिकों और टीम से संपर्क करके बात भी कर सकेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811