किसानों की आय दुगुना करने की मोदीजी की गारंटी गायब -इरफान जाफरी
भोपाल। वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया अंतरिम बजट से देश के किसानों को बहुत ही आशा थी किसान मोदीजी की गारंटी किसान की आय दुगुनी होने का इंतेज़ार कर रहा था किसानो को आशा थी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त होगा ,इस बजट से किसान ठगा हुआ महसूस कर रहा हे । फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मद में कोई नया प्रावधान नहीं किया गया है उलटे उसकी मद में 30% की कमी प्रस्तावित की गयी है । लागत का बढना है और यह बजट उस लागत को कम करने की बजाय और बढाने के प्रावधान करता है । जैसे उर्वरक सब्सिडी में 22.3% की कमी की गयी है ।यह बजट किसानों के हित मे नही हे ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861