Let’s travel together.

मुगल, अंग्रेज और अपनों से लड़ते बीते 400 साल, पूजा के अधिकार पर क्या बोला व्यास परिवार?

0 53

करीब 400 साल के संघर्षों के बाद ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा की अनुमति मिल गई है. कोर्ट के इस फैसले पर व्यास परिवार ने खुशी जताई है. हालांकि निराशा भी प्रकट किया है कि अभी तक उन्हें यहां पूजा की अनुमति नहीं मिली है. व्यास परिवार के वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र व्यास ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है. इन्हीं क्षणों के लिए उनका परिवार बीते 400 सालों से संघर्ष कर रहा था. पहले मुगलों से लड़े, फिर अंग्रेजों से और आजादी के बाद अपनों से लड़ने में भी 75 साल लग गए.

जितेंद्र व्यास ने बताया कि उनके परिवार ने ही कोर्ट में याचिका लगाई थी. उसी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने व्यास तहखाने में पूजा की अनुमति दी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल तहखाने में रखी मूर्तियों की पूजा हुई है. वहां दीवारों पर खंभों पर बनी आकृतियों की पूजा हुई है. उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि पहले भी यह मंदिर ही था. यहां की दीवारें और खंभों में बनी आकृतियां, कमल पुष्प और स्वास्तिक के चिन्ह इस बात की गवाही दे रहे हैं.

पूजा में शामिल रहा व्यास परिवार

चूंकि बीते दिनों में ऐसे घटनाक्रम हुए, जिनके चलते मूर्तियां खंडित हो गईं. इसलिए फिलहाल इन्हीं मूर्तियों का स्नान और श्रृंगार कराते हुए पूजन कराया गया है. जितेंद्र व्यास ने टीवी 9 से बातचीत करते हुए कहा कि बुधवार-गुरुवार की रात मंडलायुक्त की मौजूदगी में पूजा हुई है. यह पूजा काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ओमप्रकाश मिश्रा और गनेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने कराई. इस मौके पर उनके परिवार से आशुतोष व्यास शामिल हुए हैं. वहीं पूजा के अधिकार के सवाल पर जितेंद्र व्यास थोड़े नर्वस नजर आए.

प्रशासन करेगा नियमित पूजा की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि यह तो प्रशासन को तय करना है कि कौन पूजा करेगा और यहां पूजा की पद्धति क्या होगी. उन्होंने बताया कि नियमित पूजा की व्यवस्था को लेकर प्रशासन को निर्णय लेना है. काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी द्वारा यहां पूजा किए जाने के सवाल पर जितेंद्र व्यास ने कहा कि कोई बात नहीं, वैसे उनका यहां कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी के सभी दस्तावेज उनके पास उपलब्ध हैं और यह दस्तावेज उन्होंने कोर्ट में भी दिए हैं. उनका परिवार सदियों से यहां पूजन करता और कराता रहा है. बावजूद इसके, ज्ञानवापी में पूजा शुरू होना बड़ी बात है और उनके लिए यह ऐतिहासिक क्षण है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811