Let’s travel together.

4 घण्टे के भीतर तिल्दा नेवरा जैन मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश

0 402

-आरोपियों के कब्जे चोरी गये अष्टधातू से निर्मित सुनहरी कलश जप्त
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
तिल्दा नेवरा पुलिस ने जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले में बड़ी सफलता हांसिल की है और 4 घण्टे के भीतर ही चौरी हुए अष्टधातु के कलश सहित चौरो को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के मुताबिक श्री शांति नाथ दिगम्बर जैन मंदिर नेवरा में लगे पुराना कलश सेट जो तांबा पीतल अष्टधातु से बना है जिसके उपर सुनहरी परत चढ़ी है को पुराने मंदिर से निकालकर मंदिर के पिछले वाले कुंआ के पास वाले कमरे में दिनांक 09/01/2024 को रख दिये थे। कमरे का दरवाजा बंद था जिसमें ताला लगा हुआ था जिसे लेकिन जब 22/01/2024 की शाम करीब 06:00 बजे कमरा का ताला खोलकर देखा तब भी कलश रखा हुआ था लेकिन जब 27/01/2024 के सुबह करीब 10:30 बजे नये मंदिर में काम कर रहे कारीगर मनोज कुमार राउत ने प्रार्थी को बताया कि दो व्यक्ति पुराने मंदिर के पीछे घूम रहे है तब प्रार्थी अपने दुकान से करीबन 10:40 बजे मंदिर के पीछे प्रांगण में जाकर देखा तो कुंआ के पास वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो पुराना कलश सेट नहीं था आसपास देखा पता किया पता नहीं चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर पुराना कलश सेट जिसकी वर्तमान कीमती करीब 150000/ रू थी किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है
जैन समाज के सचिव ने मामले की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा थाना में दर्ज कराई जिस पर अपराध कायम कर पुलिस पतासाजी में जुट गईं इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रदीप कुमार वर्मा एवं नारायण प्रसाद वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिनसे पूछताछ कर मेमो० कथन लेखबद्ध किया गया तथा मेमो० कथनानुसार आरोपी प्रदीप कुमार वर्मा से घटना में प्रयुक्त लोहे के रॉड व कटर मशीन तथा हुंडी प्लेट का टुकड़ा को जप्त किया गया तथा आरोपी नारायण प्रसाद वर्मा से घटना में प्रयुक्त मो०सा० एच.एफ.डीलक्स क्रमांक सीजी 04 के.एफ. 0682 तथा बटवारा में मिले एक गोल हुण्डी को जप्त किया प्रकरण में चोरी गये अष्टधातु के डेढ़ लाख रुपये कीमत के कलश को भी बरामद किया गया
इधर जैन समाज ने चोरी का 4 ग्घन्टे में पर्दाफाश होने पर राहत की सांस ली और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सीएसपी व टीआई तिल्दा नेवरा के प्रति आभार जताया है।

जैन मन्दिर सांकरा की चोरी की क्राइम ब्रांच करे जांच
इधर सांकरा जैन समाज ने एक वार फिर सांकरा जैन मंदिर में हुई दानपेटी चोरी मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराने की मांग की है समाज के लोगो का कहना है कि सांकरा जैन मंदिर में सिंर्फ़ नाबालिगों का नहीं बल्कि एक बड़ी टीम बालिगों की हो सकती है यदि क्राइम ब्रांच जांच कर गहन पूंछताछ करेगी तो एक बड़ी टीम बेनकाब हो सकती है और कई चोरी व लूट बरामद हो सकती हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811