मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
ग्राम पंचायत गीदगढ़ में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमे पंचायत के ग्रामों गीदगढ़,महुआ खेड़ा, हिनोतिया,गीदगढ़ टोला,के ग्रामों द्वारा भाग लिया गया जिसमें फाइनल मैच में ग्राम हिनोतिता व ग्राम गीदगढ़ मुकाबला हुआ जिसमें विजेता ग्राम हिनोतिया हुई,,इस अवसर पर अतिथि व ग्रामीण उपस्थित रहे ग्राम सरपंच लीलाकिशन, आंबड़ी सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार, सरार सरपंच नरेश चौधरी,हरिओम साहू,अर्जुनसिंह धाकड़,लुकमान मियां, बब्लू मियां,शिवनारायण,रामाकांत गौर,मनमोहन धाकड़,आजम खान,नारायण सिंह लोधी,गब्बर, गोवर्धन सिंह,रघुवीर, अन्य उपस्थित रहे,,,