मंदसौर। मंदसौर नगर पालिका की अनदेखी के कारण गर्मी के दिनों में शहर में पेयजल संकट गहरा सकता है। इस साल औसत वर्षा नहीं होने के कारण शहर के मुख्य पेयजल स्रोत शिवना नदी में पानी तेजी से खाली हो रहा है। इसका बड़ा कारण नदी से अवैध रूप से हो रही पानी की चोरी है। मुक्तिधाम की पुलिया से कालाभाटा बांध उसके आगे तक अनेक जगह पर नदी पर मोटर चलाकर नदी से पानी चुराया जा रहा है।
रात के अंधेरे तो ठीक दिन के उजाले में भी मोटरें चल रही हैं और शिवना का पानी चोरी हो रहा है। नगरपालिका ने पानी चोरी रोकने के लिए सिर्फ टीम बनाने और मुनादी करवाने के अलावा अब तक कुछ नहीं किया है। नदी के समीप के किसानों के विद्युत कनेक्शन भी काटे गए हैं, लेकिन कई किसान डीजल पंप चलाकर नदी के पानी से खेतों में सिंचाई कर रहे हैं।
कम वर्षा के कारण इस वर्ष पेयजल संकट के हालात बनने के आसार दिखने के बाद भी नगर पालिका शिवना जल को सहेजने में नाकाम साबित हो रही है। शिवना से सिंचाई के लिए पानी लेने पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद नदी किनारे कई जगह पानी के अंदर ही मोटर व पनडुब्बी लगाकर आसपास के खेतों में सिंचाई के लिए पानी चोरी किया जा रहा है।
प्रतिदिन नदी से पानी चोरी होने के कारण आगामी समय में नगर में जलसंकट की स्थिति बन सकती है। मुक्तिधाम के आगे से लगाकर मिर्जापुरा तक शिवना से लगे खेतों में करीब 2000 हेक्टेयर से अधिक में फसलें बोई हुई हैं। अधिकांश खेतों में सिंचाई के लिए शिवना नदी में अवैध रूप से अंडरग्राउंड मोटर एवं पनडुब्बी लगाकर पानी चोरी किया जा रहा है।
नगरपालिका ने पानी चोरी रोकने के लिए प्रतिबंध जरूर लगा रखा है, लेकिन चोरी को रोकने के लिए मैदानी कार्रवाई नहीं हो रही है। नपा का कहना है कि इसके लिए टीम बनाई गई है। बावजूद पानी चोरी नहीं रुक रही है।
पानी चोरी को रोकने के लिए नगरपालिका ने सिर्फ टीम बनाई और मुनादी करवाई है। इसके अलावा अब तक कुछ भी नहीं किया है। किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से शिवना से पानी चोरी नहीं रुक रही है। आसपास के खेतों में अनेक स्थानों पर शिवना का पानी लिया जा रहा है। पशुपतिनाथ मंदिर छोटी पुलिया से मुक्तिधाम और उसके आगे तक तो हालात यह है कि दिन के उजाले में भी पानी चोरी किया जा रहा है। कई जगह पानी की मोटरें लगी हुई हैं, पाइप नजर आ रहे हैं।
औसत से कम वर्ष और जलस्रोतों में अब तक की पानी की स्थिति को देखकर गर्मी में जलसंकट की स्थिति बनने के आसार है। इसको लेकर नगर पालिका शहर की प्यास बुझाने के लिए रामघाट बैराज के दूसरी तरफ डेड स्टोरेज से पानी उलीचकर शहर की सप्लाई में उपयोग कर रही है, जबकि नदी के किनारे पर कई लोग मोटर लगाकर पानी चोरी कर कर रहे हैं।
शिवना से पानी चोरी को रोकने के लिए टीम बनाई हैं। टीम द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। टीम के साथ पांच लाइनमैन भी नियुक्त किये है। एक-एक लाइनमैन आठ दिन तक टीम के साथ भ्रमण करेंगे। जहां पर मोटर पंप लगे हुए मिलेंगे, जब्त भी किए जाएंगे और लाइन भी काटी जाएगी। कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की गई है। वहीं नदी किनारे क्षेत्र में मुनादी भी करवाई गई है। – निलेश जैन, जलकल, सभापति, नपा