मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
ढोलाघाट हनुमन मंदिर कुल्हाड़ीया पर सात दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ एवं भागवत कथा का मंगलवार को समापन पर महा भंडारा किया गया। डोला घाट हनुमान मंदिर कुल्हाडिया पर बुधवार से रामचरितमानस और भागवत कथा का प्रारंभ हुआ था जो 7 दिन चलने के पश्चात दिन मंगलवार को समापन हुआ।
इस समापन पर महायज्ञ और भंडारे का आयोजन हुआ इस समापन पर आसपास के क्षेत्र वासियों ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया डोला घाट हनुमान मंदिर पर 14 वर्षों से लगातार रामायण पाठ किया जा रहा है कुल्हाड़ीया पर स्थित डोला घाट हनुमान मंदिर पर श्री श्री 1008 यज्ञ देव चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज के द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई है उन्हीं की मेहनत और लगन से साल भर में जनवरी के महीने में यहां का कार्यक्रम किया जाता है।
इस कार्यक्रम में आसपास के गांव को भी काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है जैसे ग्राम अंबाडी, दीवानगंज, नरखेड़ा, देहरी, बरजोरपुर और आसपास के सभी गांव सम्मिलित है चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज ने कहा है कि आसपास क्षेत्र के सभी गांव का अच्छा सहयोग मिल रहा है उन्हीं के सहयोग से कार्यक्रम हर साल संपन्न होता है सभी गांव का अच्छा सहयोग जिससे इस मंदिर में कार्यक्रम होता है और मंदिर का निर्माण चल रहा है कुछ वर्षों पूर्व इस मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था जो दिनोंदिन निर्माण होता चला गया जिससे मंदिर निर्माण भी हो रहा है यज्ञशाला का निर्माण हो चुका है भोपाल विदिशा हाईवे पर होने के कारण काफी देर तक ट्रैफिक जाम हुआ जिस कारण दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह और उनकी टीम ने काफी सहयोग किया। जिससे आने-जाने वालों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि भोपाल विदिशा हाईवे होने के कारण रोड को पार करने में दिक्कत आती है।