इंदौर। शहर में एक स्कूल बस से हादसा हो गया। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्कूल बस माणिक बाग ब्रिज के नीचे टर्न लेते समय दुकान में जा घुसी। इससे दुकान संचालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक का नाम दीपक पता चला है। उसकी माणिकबाग ब्रिज के पास नॉनवेज की दुकान है। कुछ लोगों के अनुसार बस से बच्चे उतर चुके थे। मृतक का शव ज़िला अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे के बाद क्लीनर बस छोड़कर भाग गया, जबकि ड्राइवर को रहवासियों ने पकड़ा। बताया जाता है कि घटना के वक्त बस में दस से ज्यादा स्कूली बच्चे सवार थे। बस लारेल्स स्कूल की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर हुआ। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। बताया जाता है कि जिस समय हादसा हुआ तब बच्चे बस में थे।
कुछ लोगों के अनुसार बस ने टक्कर से पहले एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी। टक्कर के बाद बस खंभे में घुसी। बस की गति इतनी तेज थी कि खंभा भी उसकी टक्कर से तिरछा हो गया।
दुर्घटना के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बस को पुलिस थाने भिजवा दिया गया है। घायल शख्स को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिया। वहीं पुलिस को मौके पर बुलाकर बस को थाने भेजा गया। इधर, एक्टिवा चालक को निजी अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि बस में बच्चे भी बैठे हुए थे।