भोपाल। सामाजिक सांस्कृतिक व्यापारिक आयोजन का पारिवारिक संगम भॊजपाल महोत्सव मेले में गत दिवस दिवस “सांग्स ऑफ इंडिया” म्यूजिकल ग्रुप ने रंगारंग प्रस्तुति दी ।
ग्रुप संचालक गायक मुकेश येसुदास तिवारी, सुनील सोन्हिया ,नीलम कुमारी, विजय जैन, प्रमोद विश्वकर्मा एवम नीतू रघुवंशी ने नए पुराने गीतों को अपनी सुमधुर आवाज में गाकर मेले में आए संगीत प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया कार्यक्रम में सिने पार्श्व गायक मोहम्मद रफी, मुकेश ,लता मंगेशकर, आशा भोसले से लेकर अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल ,अभिजीत, कुमार सानू आदि के लगभग 15 गाने प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर भोजपाल मेला समिति ने रंगकर्मी ,सिंगर, बैंकर सुनील सोन्हिया एवं संगीतकार गायक मुकेश येसुदास तिवारी का सम्मान किया ।

कार्यक्रम में एंकर की भूमिका सुनील सोन्हिया एवं वर्षा मिश्रा ने अदा की कड़ाके की ठंड में लोगों ने देर रात तक गीत संगीत का आनंद उठाया और उल्लेखनीय है कि उक्त मेला 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है