सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल। फ्लाइंग फैरीज़ नाट्य संस्था इन दिनों 45 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का आयोजन इन दिनों प्रोफेसर कॉलोनी स्थित फ्लाइंग फैरीज़ स्टूडियो में कर रही है । संस्था के बहुचर्चित नाटक बड़े मियाँ दीवाने की तैयारी जारी है । नाटक का मंचन 16 जनवरी को शहीद भवन में किया जाएगा ।

नाटक के लेखक इमरान रशीद, पवन उत्तम है और इसका निर्देशन सीनियर नाट्य निर्देशक रंगकर्मी डॉ. आज़म खान ने किया है । नाटक के मंच व्यवस्थापक अमर सिंह है तो वही नाटक में नृत्य करुणा शाही ने तैयार किया है । नाट्य कार्यशाला में लगभग 20 लोगो ने रंगमंच का प्रशिक्षण प्राप्त किया है । इस नाट्य कार्यशाला में डॉ. आज़म खान द्वारा उच्चारण, रंगमंच खेल, रंग संगीत, वेशभूषा, सीन इम्प्रोवाइजेशन का प्रशिक्षण दिया गया है ।

नाटक में मुख्य कलाकार फारुख शेख, आज़म खान, करुणा शाही, फैसल, मकसूद खान, सौम्या गुप्ता, गुंजन, माहिन, अमर और संजय पंचाक्षरी है ।