संतोष अग्रवाल सालीचौका नरसिंहपुर
नगर पुलिस की दहशत अव पूरी तरह से चोरों के अंदर से खत्म हो गई।जानकारी अनुसार वीते शुक्रवार की दोपहर में फिर सालीचौका नगर के एकलौते पुलिश उपथाना की नाक के नीचे से एक चोर अव साईकिल ले गया , इसके चार दिन पहले ही नगर में दो पान की दुकानों के एवं हनुमान जी महाराज के मंदिर के चोरों द्वारा ताले तोड़े गए थे जिसमें चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया था।
अभी वह युवक चोर पकड़ में नहीं आए ,अव फिर एक बुजुर्ग चोर ने साइकिल पर हाथ साफ कर दिया क्या नगर में ऐसा ही होता रहेगा।
अव साइकिल चोरी की बारदात जब दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गये तव उसमें एक लगभग 60 वर्षीय बुजुर्ग साइकिल ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
तस्वीरों में साफ दिख रहा एक बुजुर्ग चोर सरेआम दिन दहाड़े माखन विश्वकर्मा की दुकान के सामने से जो कि पुलिस उप थाना के सामने है, गज़ब साइकिल उठाकर रफू चक्कर हो जाता है।
अगर किसी को यह बुजर्ग दिखे तो तत्काल सालीचौका पुलिस को सूचित करें।इस हफ्ते लगातार नगर में बढ़ रही चोरियों की वारदातों को देखते हुए ।
सभी लोग हर प्रकार से सतर्क हो जाएं सबको दिख रहा है की क्या-क्या हो रहा है पुलिस रवैया भी सुस्त नजर आ रहा है।
अब जो कुछ करो स्वयं करो।