प्रदेश में मानसून जैसे हालात, बेमौसम से बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसम केंद्र ने 14 जिलों में जारी किया अलर्ट
इन मध्यप्रदेश में ठंड के साथ-साथ बेमौसम बारिश ने दस्तक दी है। जिसे लेकर भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीते दिनों भोपाल में हुई अचानक बारिश से यहां पर सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। वहीं दिनभर बूंदाबांदी के साथ कोहरा छाया रहा। इस बेमौसम हो रही बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ने लगी है। वहीं प्रदेशभर में मानसून जैसी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इसके अलावा रायसेन, सीहोर व सागर सहित कई जिलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
बता दें कि इन दिनों ठंड के बीच प्रदेशभर में मानसून जैसी बारिश हो रही है। जिसे लेकर मध्यप्रदेश के 14 जिलों में अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश में आधे मावठा के कारण ठंड का असर तेज हो गया है, कई जिलों में आज सुबह से कोहरा छाया रहा। जिसकी वजह से ठिठुरन बढ़ी है। इसके साथ ही आज कई जिलों में भी दिनभर कोहरा रहने के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम केंद्र ने अगले कुछ घंटों में 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, जबलपुर, कटनी, मंडला, उमरिया, डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर में बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।