बाहन चालकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कानून के दायरें में ही हड़ताल करे,अन्यथा होगी कार्यवाही-एसडीएम
यशवंत सराठ बरेली रायसेन
सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून लागू करने के विरोध में म.प्र.वाहन चालक संध के द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 मे हुये संसोधन के वाद वनाई गयी हिट एंड रन पालिसी के विरोध में समस्त वाहन चालकों ने तहसील के सामने दो दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आज इस कानून को काला कानून मानते हुए समस्त वाहन चालकों ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय के समक्ष पहुंचे और अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस काले कानून को सरकार वापस ले नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी ।

पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन में लिखा गया है कि –दुर्धटना के समय ड्राइवर की मृत्यु हो जाने पर20लाख रूपये एवं इलाज के दौरान 5लाख रू.निश्चित किये जाये।
— ड्राइवरों को द्वितीय श्रेणी सैनिक मान्यता दी जाये।
–राजमार्ग पर प्रशासन के द्वारा प्रताड़ित न किया जाए।
राजमार्ग के लायसेंस की 15000की राशि को कम किया जाकर गरीब ड्राइवर को लाभ मिले।
बरेली के समस्त ट्रक,बस,आटो,कार,चालकों के ड्राइवरों ने शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल करने का ज्ञापन में लिखा गया है।

कानून के दायरे में रहे
एसडीएम संतोष मुद्गल ने कहा कि प्रजातंत्र में आपका यह वैधानिक अधिकार है शासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराने का हम आपकी मांगों को शासन तक पहुंचायेंगे।
आप सभी से अनुरोध है कि आप ऐसा कदम न उठाये जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी न हो कोई भी कार्य करें कानून के दायरें में रहकर करें कानून के बाहर गतिविधियों पर कार्यवाही की जायेगी।

हड़ताल का हुआ व्यापक असर
म.प्र.मे ड्राइवरों की हड़ताल का व्यापार एवं आमजन पर व्यापक असर पडा है ।वा हन वन्द हो जाने से लोगों के कामकाज वन्द हो गये मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।बाजार में सब्जियां महंगी हो गयी है यही हाल रहा तो किराना व्यापारी भी इस वन्द का भरपूर फायदा उठाने में पीछे नहीं रहेंगे।बाजार में आनेवाली सामग्री महंगे दामों पर लिखने लगेंगी। क्योंकि किराना,कपड़ा,फल, किसानों से सम्बन्धित अनाज सभी पर असर पड़ रहा है।
यदि इस समस्या का हल शीध्र नहीं होता है तो त्राहि त्राहि मच जायेगी वाहनों का आवागमन वन्द होने से हाहाकार मच जायेगा।