गुना बस हादसे के 5 दिन बाद परिजनों को मिले अपनों के मिले शव, कईयों का हुआ अंतिम संस्कार, कईयों का सीधे विसर्जन
गुना: गुना बस हादसे में मारे गए लोगों की बॉडी सोमवार सुबह परिवार वालों को सुपुर्द कर दी गई। 5 दिन बाद परिवार वालों को अपनों के अवशेष मिल पाए। कागजी कार्रवाई करने के बाद बॉडी सुपुर्द की गईं। कुछ लोग शव का अंतिम संस्कार करेंगे, तो कुछ सीधे विसर्जन करने के लिए ले जा रहे हैं।
बता दें कि 27 दिसंबर को हुए बस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। सभी शव बुरी तरह जल गए थे। इनमें से दो शवों की पहचान हो गई थी। शिनाख्त होने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिए गए थे। वहीं 11 शवों की पहचान नहीं हो पाई थी। इनकी शिनाख्ती के लिए DNA जांच कराई गई थी। ग्वालियर FSL में DNA जांच की गई। महीनों में होने वाली जांच महज दो दिन में कर दी गई। 5 डॉक्टरों की टीम लगातार इस काम में लगी रही।
रविवार शाम को गुना प्रशासन को सभी की DNA रिपोर्ट मिल गई। सभी 11 DNA मैच हो गए थे। इसके बाद सभी को कॉल कर बॉडी लेने के लिए बुलाया गया। हालांकि, अस्पताल में यह तय हुआ कि सोमवार सुबह सभी को बॉडी सुपुर्द की जाएंगी। सोमवार सुबह परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंच गए। शिवपुरी से भी 6 बॉडी सुबह गुना पहुंच गई। यहां सभी को शव सुपुर्द कर दिए गए। CSP श्वेता गुप्ता, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, कोतवाली TI अनूप भार्गव इस दौरान मॉनिटरिंग के लिए उपस्थित रहे।