अनुराग शर्मा
सीहोर। जिला मुख्यालय स्थित क्रिसेंट ग्रीन में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी, इस मौके पर विधायक सुदेश राय सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थित में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत और अनस खान सहित अन्य साथियों ने भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि मैं आप सभी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करता हूं, वंदन करता हूं। आपके मान, सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा, ऐसा विश्वास हम सभी आपको दिलाते है। बैठक के दौरान मध्यप्रदेश के नवागत केबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा सासंद रमाकांत भार्गव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित अन्य शामिल है।