क्षेत्र में चल रहे नित्य सत्संग,सेवा, सिमरन ,कार्यक्रम अंतर्गत
उदयपुरा/रायसेन। रामचरितमानस विद्यापीठ के तत्वाधान में मानस यात्रा के ग्राम में पहुंचने पर पूर्व शिक्षक परसोत्तम धाकड़, द्वारा ग्राम के खेरापति मंदिर पर सत्संग का आयोजन रखा ।कार्यक्रम में ग्राम देवी देवताओं के पूजन पश्चात मंच पर विराजमान मानस जी का विधिवत पूजन हुआ। श्रीरामचरितमानस के माध्यम से अयोध्या कांड में चल रहे ,भरत राम संवाद का मानस प्रवक्ताओं द्वारा अपनी अपनी लोक सेली में गायन एवं व्याख्या प्रस्तुत की! मानस प्रवक्ता हरिदत्त शास्त्री संगीत आचार्य ,पंडित नर्मदा प्रसाद पिपरोनी या ,कुंवर लाल रामायणी ,सुदामा प्रसाद शास्त्री एवं कैलाश दुबे द्वारा अपने विचार व्यक्त किए, ग्राम के सिमेंत पटेल द्वारा सभी वक्ताओं का सम्मान किया !रमेश जरा रिया एवं उनकी संगीत मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किए !
कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर नारायण रघुवंशी ने बताया कि श्रीरामचरितमानस के माध्यम से शिक्षा ,संस्कार एवं संस्कृति उत्थान हेतु कार्यक्रम विभिन्न ग्रामों में आयोजित हो रहा है राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी द्वारा अपनी स्वरचित रचना माता है जग की धाता क वाचन कर सभी को भाव विभोर किया यात्रा प्रभारी प्रेमशंकर चंदेल द्वारा अगला कार्यक्रम ग्राम सुरेला में आयोजित किए जाने की घोषणा की !सत्संग सभा में समाजसेवी नेतराम जरा रिया, भगवान सिंह पटेल जनपद सदस्य , कमलेश पटेल ,घासीराम ,मथुरा मास्टर, चंद्रभान शर्मा, कौशल श्रीवास्तव , फूल सिंह धाकड़ सहित क्षेत्र से श्रद्धालु जनों ने उपस्थित होकर सत्संग श्रवण किया !