-पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत
राम बारात में सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा भी हुए शामिल
सी एल गौर रायसेन
शहर के चोपड़ा मंदिर से श्री रामलीला मेला आयोजन समिति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भगवान राम की ऐतिहासिक बारात निकाली गई जो चोपड़ा मोहल्ला, पुराना कोतवाली पुरानी बस्ती से राम जानकी मंदिर, होते हुए दुर्गा चौक, माता मंदिर चौराहा, सांची मार्ग होते हुए महामाया चौक के सामने से होकर गंज बाजार होते हुए भोपाल सागर चौराहा होकर श्री रामलीला गेट के भीतर से रामलीला मैदान पहुंची।
राम बारात में बड़ी तादाद में सनातन धर्म प्रेमी उत्साह के साथ बाराती बनकर शामिल हुए बारात का नगर में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया, शहर में मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे अयोध्या में भगवान राम की बारात निकल रही हो जोरदार आतिशबाजी चला कर लोगों ने बारात का स्वागत किया शहर में सड़कों के दोनों तरफ दर्शकों की काफी भीड़ जमा थी सनातन धर्म प्रेमी भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखाई दे रहे थे, लोगों ने अपने घरों की छतों से भी पुष्प वर्षा कर बारात का जोरदार स्वागत किया। बारात में बारात में चारों भाई राम, लक्ष्मण और भरत, शत्रुघ्न घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे पीछे सुंदर झांकी भी बारात में चल रही थी, इस समय का दृश्य देखे नहीं बन रहा था भगवान राम के जयकारे लगाते हुए बाराती खुश होते हुए बारात में चल रहे थे।
बारात में सांसद, विधायक और जिला भाजपा अध्यक्ष हुए शामिल
भगवान राम की बारात जैसे ही चोपड़ा मंदिर से प्रारंभ हुई वैसे ही क्षेत्र के भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव सांची विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा भी बारात को देखकर वहां रुक गए और उन्होंने भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के दर्शन लाभ लेते हुए कुछ दूर तक बाराती बनकर बारात में साथ चले और बारातियों का उत्साह वर्धन किया।
बारात में शामिल होने जुटी सनातनियों की भीड़
भगवान राम जी की बारात में रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बंटी महेश्वरी, पूर्व नपा अध्यक्ष जमना सेन, भूपेंद्र सिंह वर्मा, राजकुमार यादव, चंद्र मोहन गोयल, पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा, बद्री पाराशर,शंकर लाल चक्रवर्ती, कन्हैया लाल सूरमा, शिवराज सिंह कुशवाह, राजेंद्र सिंह राठौर, पतीराम प्रजापति, शैलेंद्र शर्मा, अनिल चौरसिया,लीला सोनी, चंद्र कृष्ण रघुवंशी, जगत महाराज, संदीप दुबे, बृज बिहारी मिश्रा, आदित्य शर्मा,, अंशुल शर्मा,अशोक सोनी, नरेंद्र महेश्वरी, ब्रज विश्वकर्मा,कैलाश ठाकुर, राहुल परमार, रवि खत्री, अशोक मांझी, अशोक सेन, जीतू सेन, सूर्या राठौर, मयंक चतुर्वेदी, मनमोहन रैकवार, देवेंद्र यादव, अखिलेश सोनी, वीरेंद्र ठाकुर, राम मोहन बघेल, संजीव शर्मा, महेश बॉस, धर्मेंद्र शर्मा, गुरु दयाल, संदीप , धर्मेंद्र शर्मा, भुवनेश्वर कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में श्री राम बारात में नगर के सनातन धर्म प्रेमी शामिल हुए। श्री राम बारात रामलीला मैदान पहुंची जहां मंच पर भगवान राम लक्ष्मण और भरत शत्रुघ्न की आरती उतर गई और वहां मौजूद सनातन धर्म प्रेमियों ने भगवान के दर्शन लाभ लिए। मेला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी ने सभी धर्म प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रामलीला में लेकर आयोजन में सहयोग करने अपील की ।
शनिवार को रामलीला में होगी श्री राम विवाह की भव्य प्रस्तुति
श्री रामलीला मेला समिति के मीडिया प्रभारी सी एल गौर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को रामलीला मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री राम सीता विवाह की आकर्षक प्रस्तुति का मंजन किया जाएगा, समिति के सभी पदाधिकारीयो ने धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला देखने एवं धर्म का लाभ उठा जाने की अपील की है।