Let’s travel together.

धूल,कांच के टुकड़े, तार फेंसिंग विहीन और ड्राइविंग सीखते लोगों के मध्य,मैदान में खिलाड़ी और अभ्यर्थी करते है शारीरिक अभ्यास

0 208

 

रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह

दमोह शहर के होमगार्ड ग्राउंड पर वैसे तो प्रतिदिन खिलाड़ियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी,जो आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शारीरिक अभ्यास करते है वे दिखाई देते है जिनके साथ प्रशिक्षक भी रहते हैं, परंतु यहां फैले कांच के टुकड़े,ड्राइविंग सीख रहे लोग और सुरक्षित बाउंड्री न होने के कारण इसमें बाधा पहुंच रही है।

यहां उपस्थित खिलाड़ियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को देखकर प्रतीत होता है कि शहर में खेल मैदान की संख्या भी बढ़ना चाहिए क्योंकि मैदान पर लोग फोर व्हीलर और टू व्हीलर चलाते रहते है जिससे धूल के गुबार उठते रहते है जो शारीरिक व्यायाम करने वालों के लिए नुकसान दायक साबित हो सकते है पर शायद इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता।


जानकार बताते है कि अगर लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मैदान में आते है तो आस पास का माहौल स्वच्छ होना चाहिए अगर वाहनों के कारण धूल उड़ रही है तो वह प्रेक्टिस करने वालों के लिए नुकसान दायक है और अभ्यर्थियों का ध्यान भी भटक सकता है जहां प्रेक्टिस की जा रही है वह सुरक्षित और समतल होना चाहिए साथ ही मैदान में किसी भी तरह की सामग्री फैली न हो।इस संबंध में होमगार्ड से जानकारी प्राप्त हुई कि मैदान पर वाहन न चलाने के लिए कहा गया है इससे ट्रैक भी खराब होता है। मनाही की गई है।


मैदान पर उपस्थित दमोह फिजिकल अकादमी के राहुल सिंह ने बताया कि जॉब की तैयारी करने वाले करीब 85 युवा अभ्यास के लिए आते है वैसे यहां प्रतिदिन स्वास्थ्य लाभ के लिए 150 से 200 के मध्य लोग देखे जाते है, परंतु यहां लोग फोर व्हीलर चलाते है जिससे प्रदूषण फैलता है मैदान में शराब की बोतल के टुकड़े फैले हुए है जो चोट पहुंचा सकते है, बाउंड्रीवॉल भी नहीं है जिससे मैदान सुरक्षित नहीं है। यह एक अच्छा मैदान है जिस पर ध्यान दिया जा सकता है क्योंकि ऐसे लोग भी यहां आते है जो अपने स्वास्थ के लिए फिक्रमंद है वैसे भी स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक अभ्यास भी जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811