रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड 25 जाखला धाम हनुमान मंदिर पहुंच मार्ग के 21 डिसमिल भूमि पर अवैध कब्जा किसान द्वारा किया गया है।जिसका खसरा 83 ओर 0086 हेक्टेयर भूमि है।ओर खसरा 85 डिसमिल 0716 लगभग एक एकड़ 77 डिसमिल भूमि पर किसानों द्वारा अवेध कब्जा किया गया है। खसरा क्रमांक 85 जो की एक एकड़ 77 डिसमिल भूमि जो की शासकीय और चौकीदार की सेवा भूमि है। जिस पर भी किसानों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है।आपको बता दे की दोनो भूमियों पर अवेध कब्जा किया गया है। खसरा क्रमांक 83 जिसकी भूमि 21 डिसमिल है उस पर कुछ भाग खुला छोड़ा गया है।बाकी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है।शिकायत के बाद कुछ भूमि से कब्जा हटाया गया है।पर पूरी भूमि से कब्जा नहीं हटाया गया है ।जिसकी शिकायत 181 पर भी की गई है।पर इसके बाद भी अवेध कब्जा नहीं हटाया गया है।आपको बता दे की खसरा क्रमांक 85 जिसकी भूमि 1 एकड़ 77 डिसमिल भूमि पर पहले सिमराई निवासी चौकीदार बंसी खेती करता था।पर अब पूरी की पूरी भूमि पर किसानों द्वारा भूमि पर कब्जा जमा लिया है।अब देखना है की खबर प्रकाशित करने के बाद प्रशासन शासकीय भूमि से कब्जा कब हटाया जाता है।
इनका कहना है-
हमारे द्वारा अतिक्रमण हटाने को किसान से कहा गया था।यदि किसान ने अतिक्रमण नहीं हटाया है। तो हम आदेश जारी करेंगे
निलेश सरवटे अपर तहसीलदार
मंदिर के भक्त जनों द्वारा लिखित शिकायत एसडीएम कार्यालय में दी गई थी। जिसके बाद किस ने 21 डिसमिल भूमि से कब्जा ना हटाकर कुछ ही भूमि से अतिक्रमण हटाया है।यदि जल्द ही पूरी कि डिसमिल भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो हम हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।
बृजेश शर्मा मंदिर पुजारी जाखला धाम हनुमान मंदिर